Download App

समस्तीपुर पुलिस ने गायब करीब 122 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को लौटा रहे हैं..

बिहार दूत न्यूज़, समस्तीपुर।

समस्तीपुर : पुसिल अधीक्षक विनय तिवारी के निर्देशानुसार समस्तीपुर जिला अन्तर्गत आम नागरिकों के चोरी, गृहभेदन, झपट्टा एवं गुम हो गये गायब मोबाइल फोन की तकनीकी, आसूचना के आधार पर बरामदगी हेतु कुशल पुलिस पदाधिकारी व कर्मी के 05 विशेष टीम (मोबाइल फोन रिकवरी टीम) का गठन किया गया था । गठित विशेष टीम के द्वारा तकनीकी, आसूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 13वीं बार बड़ी मात्रा में करीब 25 लाख मूल्य की कुल 122 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

बरामद मोबाइल फोन को मोबाइल धारक को दिया जा रहा है । मोबाइल रिकवरी टीम द्वारा 13वीं बार बड़ी संख्या में नागरिकों की चोरी, गृहभेदन, झपट्टा एवं गुम हो गए करीब 25 लाख मूल्य की 122 मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया जा है । बताया जाता है कि वर्ष 2023 में माह जनवरी से अब तक नागरिकों की चोरी, गृहभेदन, झपट्टा एवं गुम हो गए करीब 2 करोड़ 84 लाख मूल्य की कुल 1210 मोबाइल बरामद किया गया है । मोबाइल धारक स्वामी अपने गायब मोबाइल फोन पाकर समस्तीपुर पुलिस कप्तान विनय तिवारी एवं पुलिस टीम को साधुवाद देते नहीं थकते हैं ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »