Download App

अंगारघाट थाना में थानाध्यक्ष संतोष यादव ने किया पदभार ग्रहण

समस्तीपुर : समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी के आदेशानुसार मंगलवार को अंगारघाट थाना के नये थानाध्यक्ष संतोष यादव ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि पुलिस आप जनता के सेवा के लिए है । पुलिस का काम है कि बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाना, जिसके लिए आप सभी सम्मानित जनता को आगे आना होगा, आप जनता मालिकों का भी कर्तव्य बनता है कि आप सभी पुलिस को मित्र समझकर क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आप सभी पुलिस का सहयोग करें । पुलिस आपको विश्वास दिलाता है कि आपके क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन प्रयासरत है कि आपके क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाये रखे । जिसमें आप जागरूक जनता पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, तभी आप हम अच्छे समाज की निर्माण कर सकते हैं । थानाध्यक्ष संतोष यादव ने कहा आप सभी से मेरा अपील है कि आप लोग क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर समय समय पर पुलिस का सहयोग करते रहें, जिससे पुलिस प्रशासन आपको सभ्य समाज, अमन चैन के साथ शान्ति व्यवस्था देते रहे । मालूम हो कि पिछले दिनों समस्तीपुर पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने जिला भर के कई थाने में नये थानाध्यक्षों को प्रतिनियुक्त किये हैं । जिनमें सिंधिया थाना में पुलिस अवर निरीक्षक विशाल कुमार सिंह, घटहो ओपी में पुलिस अवर निरीक्षक मंजुला मिश्रा, ताजपुर थाना में पुलिस अवर निरीक्षक शनि कुमार मौसम, मथुरापुर ओपी में पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, कल्याणपुर थाना में पुलिस अवर निरीक्षक राजन कुमार 1, वैनी ओपी में पुलिस अवर निरीक्षक शकील अहमद, मुसरीघरारी थाना में पुलिस अवर निरीक्षक फैजुल अंसारी, मोहनपुर ओपी में पुलिस अवर निरीक्षक अजीत त्रिवेदी, हलई ओपी में पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार, विभूतिपुर थाना में पुलिस अवर निरीक्षक आनन्द कश्यप, बिथान थाना में पुलिस अवर निरीक्षक जवाहर लाल राम, पूसा थाना में पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार, महिला थाना में पुलिस अवर निरीक्षक पुतुल कुमारी को थानाध्यक्ष के रूप में प्रतिनियुक्त किये हैं ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »