समस्तीपुर, बिहार दूत न्यूज़।
समस्तीपुर : हसनपुर आमजन सेवा समिति द्वारा पुलवामा में शाहिद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए हसनपुर बाजार के युवक संघ पुस्कालय परिसर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का उदघाटन हसनपुर विधानसभा के राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने फीता काट कर किया । राजद नेता राम नारायण मंडल ने रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर कहा की रक्त दान महा कल्याण है । श्री मंडल ने कहा सभी लोगों आगे आकर रक्त दान करना चाहिए, ताकि आपके रक्त से किसी भी व्यक्ति का जान बच सकता है । अपने जीवन में सभी व्यक्ति को एकबार अवश्य रक्तदान करना चाहिए । समस्तीपुर सदर अस्पताल के डॉक्टरों की टीम के वंदन कुमार, सुधीर कुमार, निशु कुमारी, दीपक कुमार ने सभी रक्तविरो को धन्यवाद दिया । मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर रोड शाखा के सचिव शुभम चाँद सहित दर्जनों रक्त वीरों ने अपना रक्तदान किया । रक्तदान करने वाले मे विपिन कुमार ,सुभम चांद, स्पोर्ट्स क्लब मालदह मौजी के अध्यक्ष रूपेश कुमार ,संतोष कुमार, सुजीत,
प्रशांत , राजा, हीरा कुमार ,अजय कुमार , अभिषेक, विकास, प्रिस, सुमम, सुनील, मोहन, गौतम, अंगद, त्रिभुवन, विवेक, जीवछ, संजय, नवीन, राजू, मनीष आदि ने किया ।