पटना, बिहार दूत न्यूज।
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री श्री तेज प्रताप यादव, सांसद डॉ मीसा भारती, प्रो मनोज कुमार झा, प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, नवनिर्वाचित सांसद श्री संजय यादव ,प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने शबे -बरात के मौके पर सूबा बिहार और मुल्क के लोगों के साथ-साथ मुस्लिम- भाई बहनों को खास तौर से मुबारकबाद दी है।
नेताओं ने कहा कि शबे -बरात का त्यौहार काफी अहमियत और विशेष इबादत वाली रात है। इस मौके पर लोग पूरी रात जाग कर अल्लाह की रजा़ के लिए इबादत करते हैं और अपने पूर्वजों और आबो -वाजदाद को याद करते हैं । शबे -बरात में की गई दुआओं को अल्लाह कबूल करते हैं। इस रात को हम मुल्क के खैर सागली मोहब्बत के जज्बे को बढ़ावा देने के साथ-साथ इंसान और इंसानियत बका के लिए दुआ करें और एक दूसरे के गम और खुशी में बराबर के शरीक रहें ऐसी सोच को बढ़ावा के लिए सभी मिलकर काम करें।