Download App

28 फरवरी को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जन विश्वास यात्रा के क्रम में आएंगे खगड़िया.. मानसी में भी होगा कार्यक्रम: RJD जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव

बिहार दूत न्यूज, खगड़िया।

सोमवार को पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सह बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के जन विश्वास यात्रा के तहत सड़क मार्ग से परिभ्रमण कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। यह कार्यक्रम 28 फरवरी को खगड़िया में दिन के 10:00 बजे से होगा। मुंगेर से सड़क मार्ग से खगड़िया आयेंगे।

राजद जिलाध्यक्ष सह एम एल सी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव ने कहा कि खगड़िया में 28 फरवरी को जन विश्वास यात्रा के तहत सड़क मार्ग से परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत दिन के 10 बजे से मोरकाही,दुर्गापुर, कुम्हरचक्की, बलुआही बस स्टैंड, महेशखूंट चौक, करुआमोड़ चौक, सोनवर्षा चौक, पिरनागड़ा में होना है और सहरसा से लौटने के दौरान 29 फरवरी को मानसी में होना है इसमें खगड़िया जिलावासी अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर उनको विश्वास दिलाने का काम करें कि हम बिहारीवासी आपके साथ हैं। आपने जो मात्र सतरह महीना मेंपिछड़ा,अति पिछड़ा और एससी एसटी का आरक्षण बढ़ाकर पचहत्तर प्रतिशत आरक्षण सीमा बढ़ाया,चार लाख से अधिक नियोजित शिक्षकों को लंबित माँग नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलवाया है। स्वास्थ्य सेवा में अप्रत्याशित सुधार किया,स्वास्थ्य विभाग में एक लाख पैंतीस हजार से अधिक नये पद सृजित कर नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम चरण तक पहुँचाया है विकास मित्र,टोला सेवक,तालीमी मरकज का मानदेय बढ़ाया,आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया, ममता और आशा कार्यकर्ताओं का प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के लिए प्रस्ताव रख पहल किया,बिहार के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना लाकर खिलाड़ियों को नौकरी दिया,विकास और निवेश के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लाये ,बिहार में प्रथम बार टुरिज्म पॉलिसी, स्पोर्ट पॉलिसी, आई टी पॉलिसी लाये,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की नींव रखे, शहरों में वाटर ड्रेनेज व्यवस्था शुरू करवाये,सड़कों, पुलों बाईपास एवं ग्रामीण सड़कों का निर्माण शुरू करवाये ,बिहार के विकास के लिए बहुत सारे कार्य शुरू करवाया। तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा किये गये इन कार्यों से बिहार की जनता ने निर्णय ले लिया है कि तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाना है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »