पटना, बिहार दूत न्यूज।
03 मार्च 2024 रोज रविवार को होने वाले युग पुरुषोत्तम परम प्रेममय श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का शुभ 136वां जन्म महामहोत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रेसवार्ता का आयोजन कंकड़बाग स्थित ‘सत्संग विहार’ पटना में आयोजित किया गया। प्रेसवार्ता को सत्संग विहार पटना के संयोजक प्रति ऋत्विक श्री नारायण प्रसाद, सह संयोजक एवम् प्रभारी श्री ओमप्रकाश दा, कार्यालय प्रभारी श्री अमरेंद्र शरण तथा मीडिया प्रभारी डॉ संदीप कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से संबोधित किया गया। आगामी महोत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए नारायण प्रसाद ने बताया कि कंकड़बाग पटना स्थित श्रीमंदिर के अलावे इस बार मुख्य कार्यक्रम स्थल के रूप मे श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल को चयनित किया गया है। महानगर के बीचोबीच होने के कारण प्रदेश भर से आने वाले हज़ारों भक्तों की सविधा को देखकर आयोजन समिति के द्वारा सभी प्रमुख कार्यक्रम श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में करवाने का निर्णय हुआ। आयोजन प्रभारी ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव तिथि रोज रविवार को उत्सव का कार्यक्रम ब्रह्ममुहूर्त मे शुरू होकर पुरे दिन चलेगा। कार्यक्रमों में उषा कीर्तन, सुबह 5:35 बजे प्रातः कालीन प्रार्थना, 10 बजे पूर्वी० से 11:30 बजे तक युवा कार्यक्रम तथा उसके बाद धर्म सभा का आयोजन पूर्वा० 11:30 बजे से अपरा० 2:30 बजे तक चलेगा। मीडिया प्रभारी डॉ संदीप ने कहा कि वर्तमान समय मे पुरे विश्व मे व्यापत दैहिक दैविक तथा भौतिक रोगों के सहज समाधान को तलाशने हेतु श्री श्री ठाकुर की भावधारा पर आयोजित चिकित्सक सम्मेलन का आयोजन दिन के 2:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जायेगा। जिसमे देश भर के प्रख्यात चिकित्सक अपने अनुभवओं को साझा करेंगे। कार्यक्रम के अगले चरण मे मातृ सम्मेलन का आयोजन शाम 4:00 बजे से 5:45 बजे तक किया जायेगा। पुनः 5:55 बजे अपरा० मे सामूहिक प्रार्थना एवम् तदुपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात तक चलेगा।
महोत्सव स्थल पर ही 2:00 बजे से सभी आगंतुक श्रधालुओं के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गयी है।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आयोजन समिति के सदस्यों ने कहा कि इस महोत्सव मे धर्माम्ब्लियों के अलावे राजनीति, समाजसेवा, चिकित्सा, विधिक शिक्षा, कला एवम् अन्य तमाम प्रमुख क्षेत्रों की हस्तियाँ शामिल होकर श्री श्री ठाकुर के सानिध्य का लाभ प्राप्त करेंगे। आयोजन समिति की ओर से तमाम जनमानस को श्री श्री ठाकुर के इस महामहोत्सव मे सम्मिलित होकर उनकी भावधारा को जानकर तथा उसे अपने जीवन मे अपनाकर जीवन को सुंदर एवम् सभी क्षेत्रों में उर्धमुखी बनाने हेतु निमंत्रण दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे अर्जुन कुमार, राकेश भार्गव, आशीष रंजन, आराध्या, आदित्य, आनंद, समृद्ध, सलोनी, शिवम, दीपक, राजेंद्र, संतोष, डीएन दास, सुनील, बलराम, अमरनाथ, सुभाष, प्रमोद शरण, उदय मिश्रा, गौतम, शैलेंद्र, हरेंद्र, लोकबर्धन गुप्ता, जनक प्रसाद, जय किशन, पप्पु कुमार इत्यादि लगे हुए है ।