समस्तीपुर, बिहार दूत न्यूज।
हसनपुर प्रखण्ड के अग्रसेन भवन में बुधवार को पटना में 3 मार्च को महागठबंधन द्वारा आहूत जन विश्वास महारैली के सफलता को लेकर हसनपुर प्रखण्ड राजद अध्यक्ष रामप्रमोद यादव के अध्यक्षता में बैठक किया गया । जिसमें हसनपुर विधानसभा से बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर समस्तीपुर राजद जिला उपाध्यक्ष ललन यादव ने हसनपुर विधानसभा वासियों से आह्वान किया है कि जन विश्वास महारैली को ऐतिहासिक बनाने को लेकर महागठबंधन परिवार अपनी अपनी पूरी ताकत झोंक दें । राजद जिला उपाध्यक्ष ललन यादव ने कहा कि जन विश्वास महारैली को ऐतिहासिक बनाने को लेकर गांव – गांव में महागठबंधन परिवार की ओर से रैली की सफलता को लेकर जन संवाद करायें । वहीं राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने कहा है 2024 के लोकसभा चुनाव में देश की गद्दी से भाजपा को हटाने के संकल्प के साथ आम लोगों को रैली में शामिल होने का निमंत्रण दें । मौके पर हसनपुर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष राम प्रमोद यादव, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह, पूर्व जिला पार्षद शम्भू भुषण यादव, भाकपा माले नेता लक्ष्मी साह, मिथिलेश पोद्दार, तेज नारारायण ठाकुर, जिला पार्षद रणवीर राय आदि महागठबंधन परिवार के लोग अपना अपना विचार व्यक्त किया ।