खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।
मुख्यालय अवस्थित एक होटल के मीटिंग हॉल में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर सात सदस्यीय बूथ कमिटी गठन करने को लेकर जदयू की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई,जिसमें आगत अतिथियों का अंग वस्त्र, बुके एवं माला से भव्य स्वागत किया गया।बैठक की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने की।जबकि मंच संचालन जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव मतदान पारदर्शितापूर्ण कराने हेतु प्रत्येक बूथ सशक्त सात सदस्यीय बूथ कमिटी गठन किया जाना है; जो कमिटी फर्जी मतदान करने वाले मतदाताओं का पहचान कर शत-प्रतिशत जैनून व योग्य मतदाताओं का मतदान करा सके। पर बूथ दो पोलिंग एजेंट व दो बीएलओ का नाम चयन करने सहित सात सदस्यीय बूथ कमिटी बनाने का निर्णय पार्टी हित में अच्छा पहल है।उन्होंने प्रखण्ड व पंचायत अध्यक्षों से यथाशीघ्र सात सदस्यीय बूथ कमिटी गठन कर जिला कार्यालय में जमा करने का दिशा- निर्देश जारी किया।ताकि गठित सूची को ससमय प्रदेश कार्यालय को सुपुर्द किया जा सके।उन्होंने कहा कि हमलोग बूथ जीतेंगे तभी चुनाव जीत पायेंगे।इसलिए अभी से हीं चुनाव की तैयारी में जूट जाएं।
जदयू के प्रदेश महासचिव सह मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी ने सभी सातों प्रखण्ड के प्रखंड अध्यक्षों से अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए सात सदस्यीय बूथ कमिटी गठन कार्य में तेजी लाने को कहा।उन्होंने पार्टी के नीतियों व यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में किये जा रहे तमाम विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर जन संपर्क अभियान चलाने का भी आह्वान किया।
बैठक को प्रदेश महासचिव सह जिला संगठन प्रभारी अमर कुमार सिंह,विभूति गोस्वामी,साधना देवी सदा,नीलम वर्मा,अजय मंडल ,चन्दन कश्यप, जदयू प्रवक्ता अरविन्द मोहन तथा आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,पंकज कुमार पटेल,उमेश सिंह पटेल,मनीष कुमार, नीतीश कुमार सिंह,धनिक लाल दास ,देवानन्द सिंह,केदार प्रसाद सिंह,संदीप केडिया,चन्दन कुमारी,निर्मला कुमारी,प्रमोद कुमार सिंह, सुवोध यादव,राजेश कुमार सिंह,अरविन्द सिंह, मो0 जीयाउल हक,राजेश मेहता,प्रखण्ड अध्यक्षों में रामप्रकाश सिंह,राजनीति प्रसाद सिंह, अमरेन्द्र सिंह, अशोक राय, संजय सिंह कुशवाहा, मायाराम मंडल ,युवा जदयू सहित विभिन्न प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों में सावन कुमार बन्टी,विनय सिंह रोशन,सतीश आनंद,चन्देश्वरी राम,राकेश चौधरी,सिद्धांत सिंह छोटू ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर जिला महासचिव मो0 नासीर इकबाल,अनुज कुमार शर्मा,फिरदोस आलम,पार्वती देवी,पंकज चौधरी,अनिल मेहता, अंगद कुमार, जयप्रकाश मौर्य,शिवनारायण सिंह,पंकज पासवान, भूपेन्द्र पंजीयार, किरणदेव करण,ललन कुमार, बुद्धन सदा, मनोज पटेल, नरेश सिंह, राजीव भाई पटेल, मुन्नी जयसवाल, नवीन सिंह ,जयजयराम कुमार, रंजन कुमार साह,ईश्वरी सदा,योगेन्द्र सदा,महंथ पुलकित गोस्वामी,शंकर भगत,भोला सिंह, पिन्टू सिंह संजीत एवं पाण्डव सिंह आदि सैकडों की संख्या में जदयू के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश नेता अनिल पोद्दार ने किया।