Download App

तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी की पार्टी को गोपालगंज, मोतिहारी व झंझारपुर सीट देने का किया एलान

बिहार दूत न्यूज, पटना।

मुकेश सहनी की नेतृत्व वाली विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) महागठबंधन के बैनर तले तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष की मौजूदगी में
वीआइपी महागठबंधन में शामिल हो गई। राजद ने सहनी की पार्टी को अपने कोटे से लोकसभा की तीन सीटें देने का एलान भी कर दिया।
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने फैसला किया है कि वे बिहार में महागठबंधन का हिस्सा होंगे। उनके इस निर्णय का महागठबंधन स्वागत करता है और अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सहनी की पार्टी को गोपालगंज, मोतिहारी के साथ झंझारपुर सीट देने का एलान करता है।
तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे में राजद को 26, कांग्रेस को नौ, भाकपा माले को तीन और माकपा और भाकपा को एक-एक सीट दी गई है। राजद को मिली 26 सीटों में तीन सीटें वीआइपी को दी जा रही हैं। हमारा यह गठबंधन विधानसभा चुनाव में भी रहेगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »