खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।
खगड़िया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के घोषित एनडीए समर्थित लोक जन शक्ति पार्टी रामविलाश के उम्मीदवार राजेश वर्मा ने शनिवार को लोजपा रामविलाश पार्टी के लोकसभा प्रभारी सुरेश भगत, जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल,लोजपा रामविलाश के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव, रालोमो के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह,पिरपैंती विधायक ललन पासवान,भाजपा के पूर्व विधायक चन्द्रमुखी देवी व भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार आदि एनडीए के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ सर्वप्रथम पनसलवा में बेलदौर विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया,फिर डुमरी पंचायत की मुखिया डोली कुमारी व उनके पति भूषण सिंह से मिले, जहां मुखिया के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया।उन्होंने बेलदौर विधान सभा क्षेत्र के डुमरी,पनसलवा, इतमादी,बारून, पचौठ,बेलदौर बाजार सहित बोबिल पंचायत आदि दर्जनों गांवों में सघन जनसंपर्क कर देश में अमन चैन बनाये रखने,विकसित भारत के निर्माण करने तथा सम्मान के साथ खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए एनडीए के पक्ष में मतदान कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करने की अपील की। इस दौरान महिला, पुरूष व युवाओं ने बेहिचक राजेश वर्मा को अपना प्यार भरा आशीर्वाद दिया और साथ ही उन्हें अपना अपना समर्थन देने का भरोसा दिलाया।जगह जगह उत्साहित लोगों ने वर्मा को अंग वस्त्र, फूल माला एवं बुके भेंट कर भव्य स्वागत किया।वहीं उपस्थित लोगो में क्रमशः राहुल यादव तथा प्रेमचंद कुमार ने कहा कि इस बार हमारा मतदान नरेंद्र मोदी के मॉडल पर चलने वाले विकास पुरुष को मत देंगे ।
वहीं एनडीए घटक दल के जिला अध्यक्षों के साथ राजेश वर्मा ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे तमाम लाभकारी योजनाओं की जानकारी मतदाताओं को देते हुए उनसे एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की।