Download App

मुख्य निर्वाचन आयोग के व्यय प्रेक्षक सुनील कुमार नायक ने जिले में चल रहे लोक सभा आम निर्वाचन के कार्यों का किया निरीक्षण

बिहार दूत न्यूज, खगड़िया।

मुख्य निर्वाचन आयोग भारत सरकार के व्यय प्रेक्षक श्री सुनील कुमार नायर महोदय द्वारा आज जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डे एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा से मुलाकात कर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष्य में गहन विचार -विमर्श किया गया ।

व्यय प्रेक्षक श्री सुनील कुमार नायर द्वारा, विभिन्न कोषांगों यथा शिकायत -निगरानी, हेल्प लाईन, डी0सी0सी0,मतदाता हेल्प लाईन, सी-विजिल ऐप्प, आई0सी0टी0 एप्पलीकेशन एवं साईबर सुरक्षा सेल का निरीक्षण किया गया।

साथ ही निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण-सह- वाणिज्य टीम प्रबंधन कोषांग एवं एम0सी0एम0सी0 कोषांग का निरीक्षण किया एवं चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारियों एवं कर्मियों को चुनाव आयोग एवं व्यय प्रेक्षक महोदय को ससमय प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का भी निदेश दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता खगड़िया, अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया/गोगरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खगड़िया/गोगरी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता खगड़िया/गोगरी, सूचना एवं जन-सम्पर्क पदाधिकारी खगड़िया, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारीगण के साथ-साथ विभिन्न कोषांग में कर्मीगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »