Download App

RJD की बैठक में 24 जन वचन को घर -घर तक कैसे पहुँचाया जाय, किया गया विचार विमर्श

बिहार दूत न्यूज, खगड़िया। कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में राष्ट्रीय जनता खगड़िया के सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष की बैठक राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के अध्यक्षता में की गई। बैठक का संचालन जिला प्रधानमहासचिव नंदलाला मंडल ने किया।

बैठक मुख्य रूप से महागठबंधन( इंडिया) के उम्मीदवार संजय सिंह कुशवाहा के 15 अप्रैल होने वाले नामांकन के दिन जे एन के टी स्टेडियम के मैदान में बिहार के भविष्य पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के विशाल जन विश्वास महासभा में अधिक से अधिक महागठबंधन के कार्यकर्ता पहुचें एवं
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा जारी परिवर्तन पत्र के माध्यम से चौबीस जन वचन को घर -घर तक कैसे पहुँचाया जाय इस पर विचार विमर्श किया गया।
राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा 24 जन वचन के तहत इसबार के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम एक करोड़ नौकरी देगें जिस तरह बिहार में 17 साल बनाम 17 महीने की तर्ज़ पर सभी सरकारी विभागों और सार्वजनिक संस्थानों में रिक्त 30 लाख पदों के अलावा 70 लाख पदों का सृजन कर 1 करोड़ नौकरियां देगें। संविदा और अस्थायी पदों का नियमित करने के लिए भी तेजी से अभियान चलायेगें। सरकार बनते ही बिहार को उसके विशेष राज्य हक दिलायेगें ताकि बिहार भी विकसित राज्य की श्रेणी में शामिल होते हुए समावेशी विकास सुनिश्चित कर सके। बिहार को विशेष पैकेज के रूप में 1 लाख 60 हजार करोड़ की विशेष वितीय सहायता दिलाने का काम करेंगे ताकि बिहार का चौहमुखी विकास हो।अग्निवीर योजना को निरस्त करते हुए सेना में स्थायी नियोजन सुनिश्चित किया जायेगा 2014 के पूर्व के तरह सेना में भर्ती प्रक्रिया में तेजो लायी जायेगी।डियूटी के दौरान अर्द्धसैनिक बलों के शहादत के पश्चात उन्हें भी शहीद का दर्जा देने हमारी प्रतिबद्धता है। रेलवे की नियुक्ति को 2014 के पूर्व के मानकों पर ले जाकर उसे दोगुनी करते हुए निराश युवाओं को नौकरी का अवसर देंगे।200 यूनिट बिजली फ्री करने का काम करेंगे।वंचितों उपेक्षितों एवं पिछड़ों का कल्याण के लिए मंडल कमीशन के शेष सिफारिशों को लागू करवाएंगे। पूरे देश में 500 रुपये से अधिक गैस सिलिंडर का दाम नहीं रहेगा।शिक्षा, स्वास्थ्य, औधोगिक इकाइयों को सहायता दी जायेगी ताकि बिहार में अधिक से अधिक उद्योग लगे। पूरे देश मे जातिगत जनगणना करायेंगें सुनिश्चित करेंगे कि सभी समुदायों को उचित प्रतिनिधित्व मिले जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग भी शामिल हैं चाहे उनकी जाति और समुदाय कुछ भी हो।वंचितों,उपेक्षितों ,पिछड़ों, दलितों ,आदिवासियों, गरीबों के लिए बिहार की तर्ज पर आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 75 प्रतिशत की जायेगी।सरकारी ठेकों में दलित,अपिछड़ों और आदिवासी समुदायों की हिस्सेदारी तय करेगें।युवा वर्गों के हितों के लिए राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन किया जायेगा।पुरानी पेंशन योजना लागू करेगें।
बैठक में मुख्य रूप से बुद्धजीवि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार, युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव,महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रंजू सहनी, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी,निकाय प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजय यादव,शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ संजय माँझी, पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज, दिव्यांग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष निभा भारती, शिल्पकार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बिनोद शर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मो इकरामुल हक,व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शम्भू पौद्दार, कला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अंकित कुमार, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजेश मंडल बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ महासचिव मिथलेश्वर प्रसाद सिंह, जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर कुमार, जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, सचिव शकलदीप यादव, नरेश यादव, युवा जिला शोशल मीडिया प्रभारी विक्की आर्या आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »