पटना, बिहार दूत न्यूज।
आज राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेदकर जी का 133वीं जयन्ती माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह जी की अध्यक्षता में मनायी गई। इस अवसर पर बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेदकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित की गई।
इस अवसर पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह ने कहा कि संविधान के निर्माण में उनका अमूल्य योगदान रहा है। साथ ही दलित समाज के लिए भी अंबेडकर जी ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, उनके संघर्षपूर्ण जीवन और सफलता की कहानी हर किसी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
बाबा साहेब ने कहा था की शिक्षा जितनी पुरुषों के लिए महत्वपूर्ण उतना ही आवश्यक महिलाओं के लिए भी है, शिक्षित समाज के निर्माण के लिए महिलाओं और पुरुषों में शिक्षा का अलख जागना होगा ।
साथ ही उन शक्तियों के खिलाफ हमें मजबूती से मिलकर लड़ना होगा, जो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संवैधानिक व्यवस्था को कहीं न कहीं समाप्त करने की दिशा में लगे हुए हैं। इन्होंने लोगों से बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों और उनके बताये रास्तों पर चलने की अपील की।
इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक, श्री भोला यादव, श्री बीनू यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरुण यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रदेश महासचिव इंजीनियर अशोक यादव, संजय यादव, मुकुंद सिंह, श्री मदन शर्मा, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, श्री प्रमोद कुमार राम, निर्भय कुमार अंबेडकर, श्री देवकिशुन ठाकुर, जेम्स कुमार यादव, सरदार रंजीत सिंह श्री उपेंद्र चंद्रवंशी, इरशाद अली, व्यास रामजी पासवान, शिवेन्द्र कुमार तांती, सुरेंद्र राम, रंगलाल डोम, नरेश कुमार, विनोद राम, गणेश जमादार, संजय कुमार वर्मा, सुरेंद्र राम, कुंदन कुमार राम, नरेश कुमार बिहारी, सुनील कुमार बारी, रामेश्वर यादव सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।