Download App

समस्तीपुर : शहीद अखिलेश राय एवं पूर्व मुखिया रामउदेश राय की मनाई गई पुण्यतिथि

समस्तीपुर, बिहार दूत न्यूज।

समस्तीपुर शहर के खरीदाबाद (मगरदही) मे शनिवार को राजद के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष व पूर्व मुखिया अमर शहीद अखिलेश राय एवं पूर्व मुखिया रामउदेश राय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित की गयी l लोगों ने अमर शहीद अखिलेश राय के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद अखिलेश राय की धर्म पत्नी पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने किया तो संचालन जितेन्द्र सिंह चन्देल ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने किया । श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता , बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन तथा मोरवा विधायक रणविजय साहू ने कहा कि अमर शहीद अखिलेश राय शोषित – पीड़ितो व गरीब – गुरबों के बुलंद आवाज के प्रतीक थे । वे समाजिक न्याय तथा परस्पर सद्भाव के लिए समस्तीपुर धरती के लिए मजबूत स्तम्भ थे । वहीं वक्ताओं ने कहा की समस्तीपुर के धरती पर लोकप्रिय चर्चित राजद नेता तथा गरीबो के मसीहा के रूप में शहीद अखिलेश राय सदैव याद किए जाते रहेंगे ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »