Download App

खगड़िया लोकसभा : हसनपुर विधानसभा में जनता नेता जी को नही दे रहे भाव

समस्तीपुर, बिहार दूत न्यूज।

वर्ष 2008 के नये परिसीमन के बाद समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र को रोसड़ा लोकसभा विलुप्त कर खगड़िया लोकसभा में शामिल किया गया । हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता वर्ष 2009 से अब तक खगड़िया लोकसभा में सांसद बनाते आ रहे हैं, लेकिन हसनपुर विधानसभा की जनता खगड़िया लोकसभा में अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं । हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता का आरोप है कि जब से हसनपुर विधानसभा को खगड़िया लोकसभा में मिलाया गया तब से अब तक खगड़िया के सांसद हसनपुर विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास नहीं किया है । हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता का कहना है कि हसनपुर रोड जक्शन पर लम्बी दूरी ट्रेन ठहराव एवं अन्य समस्या को लेकर के हसनपुर जनसंघर्ष मोर्चा के संयोजक दिवंगत गंगा प्रसाद आजाद ने जन आंदोलन चलाया था। जिस कारण उन पर मुकदमा भी चलाया गया था, लेकिन हसनपुर का सांसद लोकसभा के संसद भवन में एक बार भी हसनपुर की समस्या को लेकर हसनपुर रोड जक्शन पर लम्बी दूरी का ट्रेन ठहराव हो इसके लिए कभी प्रश्न नही उठाया । जिसका जीता जागता उदाहरण है कि पिछले वर्ष हसनपुर रोड जक्शन से बिथान रेलवे स्टेशन तक ट्रायल ट्रेन तो चलाया गया लेकिन अब तक बिथान रेलवे स्टेशन तक ट्रेनों का परिचालन नहीं किया गया । वहीं लम्बी दूरी का ट्रेन ठहराव हसनपुर रोड जक्शन पर नहीं हुआ है जिस कारण हसनपुर की जनता में आक्रोश है । हसनपुर में जनसंख्या के हिसाब से पर्याप्त राष्ट्रीयकृत बैंक नही है, जिस कारण हसनपुर क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । जिसके लिए हसनपुर की जनता अपने सांसद महोदय को समय समय पर हसनपुर की जन समस्या को लेकर अवगत कराते रहा लेकिन हसनपुर में समस्या ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है । 2024 के लोकसभा चुनाव में खगड़िया लोकसभा से मुख्य रूप से इण्डिया गठबंधन से सीपीआई (एम) के प्रत्याशी संजय कुमार कुशवाहा हैं तो एनडीए गठबंधन से लोजपा (रा) पार्टी के प्रत्याशी राजेश वर्मा हैं । ज्यों ज्यों चुनाव नजदीक आते जा रहा है प्रत्याशी अपने अपने समर्थन के लिए जनता के बीच जाकर अपने अपने गठबंधन के आला कमान के वादे से जनता को अवगत करा रहे हैं लेकिन जनता नेता जी के बातें को अनसुना कर अपने कामों में मस्त हैं । वहीं पार्टी प्रत्याशी अपने अपने समर्थक नेताओं को देखकर काफी उत्साहित दिखते हैं । दबी जुबान को लिया जाए तो नेता जी को भीतरघात का सामना से इंकार नहीं किया जा सकता है । क्योंकि घटक दलों के नेताओं में ही एक दूसरे से नराजगी चल रही है । जिसका खामियाजा पार्टी प्रत्याशी को भुगतना पड़ेगा । ऊंट किस करवट बैठेगा ये तो चुनाव परिणाम बाद ही पता चलेगा, लोकसभा चुनाव को लेकर हसनपुर की जनता का खामोशी नेता जी को परेशानी में डाल रखा है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »