Download App

खगड़िया : 23 से दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव पर भक्तों को बाबा देंगे आशीर्वचन व दीक्षा

खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।

त्रिकालदर्शी देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज का आगमन सोमवार को हो रहा है, जो दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव समारोह में बिहार के विभिन्न ज़िलों से आने वाले भक्त जनों को आशीर्वचन और दीक्षा भी देंगे। उक्त जानकारी देते हुए अन्तर्राष्ट्रीय अध्यात्मिक केन्द्र के संस्थापक एम. अरविन्द ने दी। आगे उन्होंने कहा 23 अप्रैल की सुबह छठ्ठु लाल सेवा सदन, बबुआगंज से आकर्षक शोभा यात्रा निकलेगी जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ पुनः आयोजन स्थल (छट्ठू लाल सेवा सदन पहुंचेगी। शोभा यात्रा में बाबा शिवनाथ दास जी महाराज रथ पर सवार हो नगर भ्रमण भी करेंगे। शिवनाथ भक्त मंडली के सभी सदस्यों ने तैयारियां पूरी कर ली है। 23 अप्रैल और 24 अप्रैल को भजन, संकीर्तन भी होगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »