मुंगेर, बिहार दूत न्यूज।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंगेर लोकसभा उम्मीदवार ललन सिंह व खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास के उम्मीदवार राजेश वर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने मुंगेर के लोगों को स्थानीय भाषा में संबोधित करते हुए कहा कि अंग राज की भूमि को प्रणाम करी छीय. एनडीए सरकार भारत की समृद्धि लौटने का प्रयास कर रही है. दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. दुनिया में हर भारतीय का गौरव बढ़ा है. ये भारत का समय
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में पूरी दुनिया में भारत की जो साख बढ़ी है वो आप सभी एक वोट का परिणाम है. पीएम मोदी ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी की सरकार ने नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार को लालटेन युग से निकाला है. बिहार का तेजी से विकास हो रहा है. लेकिन, पहले जंगलराज चल रहा था, लोग तेजी से पलायन के बारे में सोच रहे थे. एनडीए की सरकार ने बड़ी मुश्किल से बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला है.
कांग्रेस के शहजादे ने कहा है, देशभर में हर परिवार की कमाई का, प्रॉपर्टी का सर्वे करेंगे. भ्रष्टाचार करके लोगों को तबाह करने वाली कांग्रेस की बुरी नजर अब आपकी संपत्ति पर पड़ गई है. कांग्रेस आपकी संपत्ति का सर्वे कराकर आप पर विरासत टैक्स लगाएगी. यानी अब आप अपनी संपत्ति अपने बच्चों को नहीं दे पाएंगे. कांग्रेस सत्ता में आई तो वह आपकी संपत्ति का आधे से अधिक हड़प लेगी. मान लीजिये किसी किसान के पास जमीन 10 बीघा जमीन है तो अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो 10 बीघा में से 5 बीघा संपत्ति ही आपके परिवार को मिलेगी.
विरासत टैक्स लगाकर आपसे लूटी गई संपत्ति को कांग्रेस अपने खास वोट बैंक को बांट देगी. आज पूरा देश, नौजवान, बुजुर्ग मां-बाप चिंतित हैं. इसलिए एक स्वर से पूरा देश कह रहा है- कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश में धर्म के आधार पर आरक्षण लाना चाहती है. कांग्रेस ओबीसी, पिछड़ों और एससीटी/एसटी का हक मारकर देश में धर्म के आधार पर आरक्षण लाना चाहती है. लेकिन, जब तक मैं हूँ मैं ऐसा नहीं दूंगा. यह मोदी की गारंटी है.