Download App

भाकपा पटना जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, बैठक में लोकसभा चुनाव अभियान समिति एवं विधानसभा प्रभारी का हुआ चयन

पटना, बिहार दूत न्यूज।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पटना जिला कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक का. मनोज कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय काजीपुर में संपन्न हुई।
बैठक में पटना जिला के राज्य प्रभारी का. रामलला सिंह ने राज्य पार्टी के फैसलों व महागठबंधन के निर्णयों से अबगत कराया और बिहार के चालीसों सीटों पर जीत के लिए पटना जिला के तीनों लोकसभा सीटों को जीतने का आह्वान किया।  बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गंभीर बहस से कार्य योजना तैयार किया गया। जिसमें आमजन के सवालों के साथ पटना जिला के सवालों को मुद्दा बनाकर महागठबंधन के साथ चुनाव अभियान चलाने का निर्णय हुआ। बैठक में पटना साहिब लोकसभा चुनाव अभियान समिति एवं पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव अभियान समिति के गठन के लिए जिला सचिव का. विश्वजीत कुमार ने प्रस्ताव रखा। जिसमें पटना साहिब लोकसभा चुनाव अभियान समिति के लिए विश्वजीत कुमार, पूर्व पार्षद मोहन प्रसाद, गजनफर नवाब, भूषण कुमार पांडेय, भोला शर्मा, प्रमोदनंदन, भोला पासवान, देवरत्न प्रसाद एवं विनोद कुमार का चयन किया गया। जिसके संयोजक पूर्व पार्षद मोहन प्रसाद को बनाया गया।
पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव अभियान समिति के लिए सत्येंद्र कुमार, अर्जुन राम, वशिष्ठ कुमार, राजकुमार, निर्मल कुमार शोनू, राजकुमार गफ्फूर, श्रीकांत प्रसाद, सगुनी राम एवं छत्रपाल को चुना गया। जिसके संयोजक का. सत्येंद्र कुमार को बनाया गया। इसके साथ ही सभी विधान सभा प्रभारियों का भी चयन किया गया।
मुंगेर लोकसभा के लिए बाढ़ और मोकामा अंचल परिषदों की कमेटी पूर्व में ही बना ली गई थी।
बैठक में बेगूसराय के पार्टी उम्मीदवार का. अवधेश कुमार राय को विजयी बनाने  के लिए भी व्यापक चुनाव व कोष अभियान चलाने का भी निर्णय हुआ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »