समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखण्ड क्षेत्र में पिछले कई सप्ताह से बिजली कटौती से आम उपभोक्ता बिजली विभाग के रवैये से परेशान था ही, जिसे समाचारपत्र में खबर आने के बाद विभाग दो दिनों तक अपने रवैये को सुधार किया था, परन्तु पुनः दो दिनों से बिजली विभाग के रवैये से उपभोक्ता रतजगा करने पर विवश हैं। बताया जाता है कि बिजली विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं को बीना सूचना दिए आये दिन बिजली प्रायः ही गुम हो जाया करती है। जिससेे बच्चों के पढाई पर खासे असर तो पड़ता ही है। वहीं हसनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के आम लोग इस भीषण गर्मी में नल जल पे पानी संकट को झेल रहे हैं, तो वहीं घंटे घंटों बिजली के कटौती से आम उपभोक्ता रतजगा करने पर मजबूर हैं।