Download App

बाल श्रमिकों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास पेन इंडिया कार्यक्रम अंतर्गत जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र की पहल : सुरेन्द्र

समस्तीपुर : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देशन में देश भर में पेन इंडिया कैंपेन सह जून एक्शन मंथ चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत समस्तीपुर और लखीसराय जिला में जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन्स नेटवर्क की सहयोगी संस्था जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र की टीम वंचित समुदायों के ठिकानों पर पहुंच कर जानकारी एकत्र कर रहे हैं। यह जानकारी देते हुए संस्था के सचिव सुरेन्द्र कुमार नें बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, समस्तीपुर एवं जिला बाल संरक्षण इकाई, समस्तीपुर के मार्गदर्शन में बच्चों को चिन्हित कर उन्हें शिक्षा और सरकार की अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, सुविधाओं से जोड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है। संस्था के साथी रसलपुर पथरघाट, पुरानी बाजार पटोरी, शाहपुर पटोरी, चकलालशाही चौक, सरायरंजन बाजार, मुसरीघरारी चौक, मोरवा बाजार, सातनपुर चौक, मथुरापुर घाट और गोला बाजार, समस्तीपुर पहुंचकर, यहां रहने वाले वंचित परिवारों को सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ाव हेतु चिन्हित किया। एक्सेस टू जस्टिस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीप्ति कुमारी नें बताया कि संस्था के कार्यकर्ताओं के प्रयास से समस्तीपुर में सत्तर बच्चों को बाल श्रम में लिप्त पायें जानें पर उनके सुरक्षित आवासन के लिए श्रम अधीक्षक, श्रम संसाधन विभाग समस्तीपुर को लिखित रूप में सूचना दिया गया है। बाल श्रम में संलिप्त बच्चों के परिवार को खोजा जा रहा है, ताकि उन्हें संबंधित योजनाओं से आच्छादित किया जा सके। जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के लेखा विभाग के प्रभारी पप्पू यादव नें बताया कि जरूरी दस्तावेज मिलने पर लाभुक को तमाम सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ कर उस योजना की राशि लाभुक के बैंक खाते में भेजनें हेतु संबंधित विभाग के साथ संवाद किया जाएगा। इसी कड़ी में विद्यालय चलो अभियान अंतर्गत चिन्हित बाल श्रमिकों, ड्रापआउट और स्कूल से बाहर के 300 बच्चों का नामांकन कराया गया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »