Download App

समस्तीपुर: जितवारपुर में बदमाशों ने जमकर किया फायरिंग, एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंर्तगत जितवारपुर पंचायत भवन के पास में बाइक सवार बदमाशों ने जमकर फायरिंग की। जिसमें गोली लगने से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी में एक बुजुर्ग की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि दो लोगों को गंभीर रूप से जख्मी हालत में रेफर कर दिया गया है। मृतक जितवारपुर गांव के देवनारायण राय (70) बताए गए हैं। जबकि जख्मी में मृतक देवनारायण राय के पुत्र सुरेंद्र कुमार राय एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता कोरबद्धा के मुलायम सिंह यादव बताए गए हैं। छात्र नेता मुलायम सिंह यादव समस्तीपुर काॅलेज समस्तीपुर छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। बताया जाता है कि जितवारपुर पंचायत भवन के पास मकान निर्माण का काम चल रहा था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने आकर इन लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी थी। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि घटना में एक की मृत्यु हो गई है। जबकि दो को रेफर किया गया है। घटना का कारण जमीनी विवाद है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि इन लोगों के बीच चल रहे जमीन विवाद की जानकारी पूर्व में पुलिस को नहीं दी गई थी। घटना की जांच की जा रही है। गोली मारने वाले की पहचान कर ली गई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है, बदमाश जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »