Download App

तीसरी बार जदयू जिला अध्यक्ष मनोनयन पर बबलू मंडल का पार्टी नेताओं ने किया भव्य स्वागत

पार्टी संगठन की मजबूती के लिए समर्पण भाव से काम करते रहेंगे : बबलू मंडल

खगड़िया: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के द्वारा बबलू कुमार मंडल को तीसरी बार जदयू जिला अध्यक्ष पद पर मनोनयन किये जाने के उपलक्ष्य में जदयू नेताओं ने शहर स्थित जदयू के प्रधान कार्यालय में सोमवार को स्वागत- सम्मान सह अभिनन्दन समारोह आयोजित कर बबलू मंडल का अंग वस्त्र, माला एवं बुके से भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया और उन्हें बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दिया है।समारोह की अध्यक्षता जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्दन कश्यप ने की।जबकि मंच संचालन जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया।


समारोह को संबोधित करते हुए जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने तीसरी बार जिला अध्यक्ष पद पर मनोनयन को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के प्रति हृदय से कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें जबसे पार्टी संगठन में जिम्मेदारी मिली तथा सांगठनिक कार्य को लेकर जो भी निर्देश मिला उसपर हम सक्रियता और साकारात्मक ऊर्जा के साथ शत-प्रतिशत खड़े उतरने का काम किये हैं।पार्टी नेतृत्व ने एक बार फिर से हम पर भरोसा जताते हुए तीसरी बार जदयू जिला अध्यक्ष पद के लिए उचित और उपयुक्त समझें हैं तो हम भी अपने नेतृत्व के भरोसे को पार्टी संगठन व पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने के लिए समर्पण भाव से काम करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से गत लोकसभा चुनाव में हमलोगों ने चिलचिलाती धुप में भी कड़ी मेहनत कर एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा को विजय श्री दिलाने में आगे रहे हैं, वैसे ही जदयू के सभी साथी आगामी विधानसभा चुनाव में खगड़िया जिला के चार में से चार विधानसभा सीट एनडीए की झोली में डालने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही जदयू की जिला कार्यकारिणी कमिटी का नवीनीकरण कर लिया जाएगा जिसमें सभी वर्गों व धर्मों का पुरा ख्याल रखा जाएगा।
समारोह में जदयू उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह महेंशखूंट,सलाहकार समिति के सदस्य नीलम वर्मा, अजय मंडल, उपाध्यक्ष अनिल जयसवाल, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल,कोषाध्यक्ष संदीप केडिया ,जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा,प्रमोद कुमार सिंह, प्रभाकर कुमार उर्फ मंटून चौधरी,रामविलाश महतों,निर्मला कुमारी, वीणा पासवान, गीता कुमारी,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रवीण चौरसिया ,युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सावन कुमार बन्टी,व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार चौधरी ,मो0 जियाउल हक,सुनील कुमार सिंह,राजीव कुमार उर्फ राजू गुप्ता,श्रीकांत सिंह कुशवाहा,फिरदोस आलम,नन्दलाल मंडल,प्रखण्ड अध्यक्षों में रामप्रकाश सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह,अमरेन्द्र कुमार सिंह,संजय सिंह कुशवाहा, अशोक राय,पूर्व जिला पार्षद् नरेश सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र कुमार महतों,विजेन्द्र पासवान महंथ, राजीव भाई पटेल,रामप्रवेश यादव,बिरन सदा मुखिया,पार्वती देवी,फुल कुमार सिंह,अंगद कुमार, कमलकिशोर पटेल,किरणदेव करण, जयजयराम सिंह,रंजन कुमार एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि दर्जनों पार्टी के साथी उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »