Download App

एमडीए अभियान के दौरान एक्टिव अवस्था में रहेगा नजदीकी अस्पताल

पूर्णिया: जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ फाइलेरिया अनुमुलन अभियान के सफल संचालन के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन प्रज्ञान सभागार में आहूत की गई। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा अभियान के लिए उपलब्ध तैयारियों की जानकारी लेते हुए सभी सुविधा को निर्धारित समय तक लोगों तक उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों एवं संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया हैं। बैठक में उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए सह जिला गोपनीय प्रभारी, सिविल सर्जन, जिला भू अर्जुन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया एवं संबंधित चिकित्सा पदाधिकारिगण उपस्थित थे।

जिले में एमडीए अभियान के लिए तैयार किया गया है 1844 टीम :

10 अगस्त से जिले में संचालित होने वाले सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) के लिए 01 हजार 844 टीम स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किया गया है। सभी टीमों में दो स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध रहेंगे। सभी टीम में स्थानीय आशा, आंगनबाड़ी कर्मी एवं वोलेंटियर्स को शामिल किया गया है। जिसके द्वारा सभी प्रखंड के 02 हजार 727 गांवों एवं क्षेत्रों में रहने वाले 40 लाख 77 हजार 680 लोगों को घर घर पहुंचकर फाइलेरिया से सुरक्षित रहने के लिए दवा सेवन कराया जाएगा। टीम निरीक्षण करते हुए छूटे हुए लोगों तक दवा उपलब्ध कराने के लिए 180 सुपरवाइजर नियुक्त किये गए हैं। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 10 अगस्त से अगले 14 दिन तक लोगों के घर-घर पहुँचकर फाइलेरिया से सुरक्षा के लिए दवा सेवन कराया जाएगा। उसके बाद अगले 03 दिन छूटे हुए लोगों को दवा खिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्रखंडों के विभिन्न क्षेत्रों में बूथ लगाया जाएगा। जिले के सभी प्रखंडों में कुल 01 हजार 550 बूथ बनाये जाएंगे। जहां से छूटे हुए लोगों को बुलाकर फाइलेरिया से सुरक्षा के लिए दवा का सेवन करायी जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड के स्वास्थ्य कर्मियों को एमडीए कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए पूर्व से पूरी तरह से प्रशिक्षित करने और कार्यक्रम के दौरान उसके सफल क्रियान्वयन करने के लिए निर्देशित किया गया।

02 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को खिलायी जाएगी एल्बेंडाजोल, डीईसी और आइवेरमेक्टिन की गोली :

एमडीए अभियान के दौरान 02 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को फाइलेरिया से सुरक्षा के लिए दवा का सेवन कराया जाएगा। 02 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में गर्भवती महिला और गंभीर रूप से बीमार लोगों को फाइलेरिया से सुरक्षा की दवा नहीं खिलाया जाएगा। फाइलेरिया से सुरक्षा के लिए लोगों को उम्र और लंबाई के अनुसार दवा का सेवन स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अपने उपस्थिति में कराया जाएगा। इसके लिए सभी को एल्बेंडाजोल और डीईसी के साथ साथ आइवरमेक्टिन की गोली खिलाई जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य अधिकारियों एवं संबंधित पदाधिकारियों कोअपनी उपस्थित में सभी लाभार्थियों को सुरक्षित ढ़ग से सही डोज के अनुसार दवा सेवन कराने का निर्देश दिया गया है।

सभी लोगों को दवा सेवन करने के लिए किया जा रहा जागरूक :

एमडीए कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें फाइलेरिया ग्रसित मरीजों के लिए संचालित पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के नेटवर्क मेंबर द्वारा आसपास के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नेटवर्क मेंबर द्वारा लोगों को बताया जा रहा है कि उन्हें फाइलेरिया ग्रसित होने से संबंधित ग्रसित अंग में सूजन हो जाने से सामान्य कार्य करने में बहुत समस्या उत्पन्न होती है। ऐसी समस्या किसी और को नहीं हो इसलिए सभी को दवा खाने की जरूरत है। साल में एक बार दवा सेवन करने से लोग फाइलेरिया ग्रसित होने से सुरक्षित रह सकते हैं। लोगों को दवा सेवन करने के लिए एनसीसी कैडेट्स और इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा भी आसपास के लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग दवा सेवन कर सकेंगे।

एमडीए अभियान के दौरान एक्टिव अवस्था में रहेगा नजदीकी अस्पताल :

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एमडीए अभियान के दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा सभी लोगों को सुरक्षित ढ़ग से दवा सेवन कराना सुनिश्चित करें। सभी नजदीकी अस्पताल को अभियान के दौरान एक्टिव अवस्था में रहना सुनिश्चित करना है और जरूरत पड़ने पर लोगों को मेडिकल सहायता ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में सभी बच्चों को दवा सेवन करने के विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी पहले से ही अवगत कराना सुनिश्चित करेंगें। सभी अधिकारियों और कर्मियों को रैपिड मोड में कार्य करते हुए निर्धारित समय में अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »