खगड़िया: जिला के चौथम प्रखंड के ख़िरनिया घाट पर नाव पर सवार होकर पच्चीस से तीस लोग कोशी नदी पार कर खेत से परवल तोड़ने जा रहे थे नदी के उस पार पहुँचने वाले थे कि कोशी नदी के तेज धारा के कारण बिजली के पोल से नाव टकराकर पलट गई।
इस दौरान लोगों ने अपने से और स्थानीय लोगों ने भी नाव पर सवार लोगों को बाहर निकाला।
जबकि रोहियार विशेश्वर सिंह के पुत्र गोपाल कुमार एवं हरदिया के अमला देवी लापता बताएं जा रहें हैं।
सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी चौथम, मानसी एवम एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन को जारी रखा है। लापता की खोजबीन शुरू कर दिया गया है।
प्रशासन ने लापता गोपाल कुमार एवम अमला देवी के बारे में कोई जानकारी प्राप्त होने पर जिला नियंत्रण कक्ष खगड़िया दूरभाष संख्या +916244 222135 ,जिला आपदा कंट्रोल रूम दूरभाष संख्या 06244 222384 अथवा 8434103723 पर सूचना देंगें।
दूसरी और घटना की सूचना मिलने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों यहां पहुंचे।
जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह,चौथम प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय,जिला महासचिव फिरदोष आलम ,हरदिया पंचायत अध्यक्ष अनिल सिंह ,चंदेश्वरी राम जी सहित पार्टी के साथी मौजूद रहे।
वहीं, राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने बताया कि कोशी नदी में डूबे लोग को एस डी आर एफ की टीम खोज में लगी है। हम पीड़ित परिवार से मिलकर कहा कि जो भी मदद होगा करेगें। शव की खोज की जा रही है मिलते ही परिजन को मुआवजा दिलायेगें।