खगड़िया: स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर खगड़िया शहर के हृदय स्थल राजेन्द्र चौक पर तथा कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में बड़े ही हर्षोल्लासपूर्ण झण्डोत्तोलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
एक ओर जहां जदयू कार्यालय में बिहार सरकार के सूचना एवं जन संपर्क विभाग के माननीय मंत्री व खगड़िया जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी एवं खगड़िया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के माननीय सांसद राजेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में जदयू के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने शान से तिरंगा फहराया तो वहीं शहर के हृदय स्थल राजेन्द्र चौक पर जेएनकेटी इन्टर विद्यालय के एनसीसी कैडेक के सलामी के उपरांत जदयू की राज्य परिषद् सदस्य व खगड़िया सदर की पूर्व विधायक पूनम देवी यादव के करकमलों के द्वारा शान से तिरंगा फहराया गया।
राजेन्द्र चौक पर खचाखच भड़े जन समूह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक पूनम देवी ने महापुरुषों और आजादी की लड़ाई में कुर्बानी देने वाले वीर सपूतों को नमन करते हुए अपने विधायक कार्यकाल में किये गये तमाम विकास कार्यों की जमकर चर्चा किया।उन्होंने कहा कि पूनम – रणवीर खगड़िया की जनताओं के लिए सदैव तत्त्पर रहते हैं।खगड़िया और देश की प्रगति के लिए हमसब को आपस में मिलकर काम करना होगा।
वहीं जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने सभी ज्ञात और अज्ञात महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों व देश की बलीवेदी पर जान न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को कृतज्ञता पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। साथ ही खगड़िया जिला सहित सम्पूर्ण देश वासियों को 78 वां स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए देश की एकता अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए समता- समानता- सहिष्णुता के साथ राष्ट्र की समृद्धि के लिए संकल्प लेने पर बल दिया।समारोह का संचालन अमित कुमार प्रिंस ने किया।
इस अवसर पर आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव,पैक्स अध्यक्ष संजय यादव,उज्जवल कुमार, अर्जुन जैन,जदयू श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के नगर परिषद् अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार यादव,राजद नेता नीरज कुमार यादव,ईं0 क्याम उद्दीन,मो0 बली,बुलबुल यादव, सुनील कुमार बबलू ,इसराफिल,अशोक यादव अधिवक्ता,आजाद पासवान सहित आमजन मौजूद थे।
वहीं जदयू कार्यालय में झण्डोत्तोलन कार्यक्रम से पूर्व जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कार्यालय में सभी महापुरुषों के तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही प्रभारी मंत्री और सांसद का अंगवस्त्र व बुके भेंट कर स्वागत भी किया।इस अवसर पर जदयू नेताओं में अरूण केसरी,अशोक कुमार सिंह,कैप्टन योगेन्द्र सिंह,चन्दन कश्यप ,मनोज कुमार सिंह,लोजपा अध्यक्ष शिवराज यादव,जदयू प्रवक्ता अरविन्द मोहन तथा आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,पंकज कुमार पटेल, डॉ0 विद्यानन्द दास,उमेश सिंह पटेल, पुरूषोतम अग्रवाल,साधना देवी सदा,नीलम वर्मा,अनुराधा कुमारी कुशवाहा ,अनिल जयसवाल,सांसद प्रतिनिधि डॉ0 पवन जयसवाल ,निर्मला कुमारी,केदार प्रसाद सिंह ,अविनाश पासवान,शहाव उद्दीन,सुनील कुमार सिंह, सुवोध यादव,श्रीकांत सिंह कुशवाहा ,नन्दलाल मंडल , वीणा पासवान,संदीप केडिया,राजेश सिंह मुखिया,मो0 फिरदोस आलम,रामविलास महतों,अरविन्द सिंह, जीयाउल हक ,प्रभाकर चौधरी उर्फ मंटून चौधरी,प्रमोद केडिया,राजीव कुमार उर्फ राजू गुप्ता ,प्रवीण चौरसिया,राका सहाय ,सावन कुमार बंटी,सतीश आनंद, अनुज कुमार शर्मा,पंकज चौधरी,शनिचर सदा,अनिल कुमार मेहता ,चन्देश्वरी राम,ललित चौधरी, मनोज कुमार मथुरापुर, कमल कुमार पटेल,नीतीश सिंह पटेल ,विनय रोशन,ललन कुमार सिंह,रामप्रकाश सिंह,राजनीति प्रसाद सिंह,मायाराम मंडल,धीरेन्द्र यादव,जितेन्द्र पटेल ,पार्वती देवी, चन्द्रप्रभा देवी, बॉबी गांधी, मुन्नी जयसवाल,फुल कुमार सिंह, अंगद कुमार,कमल किशोर पटेल,गणेश तांती,धनिक लाल दास,जयजयराम सिंह,जयप्रकाश मौर्य,मनोहर कुमार, प्रह्लाद पटेल, रंजन कुमार,मोहन सिंह, मुन्ना कुमार,जितेन्द्र पासवान एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि सैकडों की संख्या में जदयू के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।