खगड़िया: भूमि सर्वे में किसानों भू स्वामियों से जबरन सही कागजात को भी अमीन, राजस्व कर्मी गलत बता कर अवैध वसूली किया जा रहा है प्रत्येक अंचल में परिमार्जन, मोटेशन, लगान शुल्क, दाखिल खारिज, खाता खेसरा नाम, चौहद्दी सुधार के नाम पर प्रत्येक दिन राजस्व कर्मी से लेकर अंचला अधिकारी करोड़ों वशूली कर रहा है।
यह बात किसानों ने एक स्वर से मंगलम विवाह भवन में में आयोजित बिहार किसान मंच के बैठक में कही l
जिले भर के सभी अंचल से बड़ी संख्या में किसानों के जुटान बैठक में हुआ जिसको संबोधित करते हुए बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने कि जमींदारी उन्मूलन भले एक जनवरी 1946 के पहले नहीं हुआ फिर जमींदार अपना रिटर्न, 1955,1956,1957,1958 मे सरकार को दिया है तो गैर मंजरुआ खास जमीन का बंदोबस्ती कागज भू स्वामी 01/01/1946 के पहले का कहाँ से लाकर देगा l किसान नेता श्री टुडू ने यह भी कहा कि, सरकार एक तरफ कहती है कि, जिसका 30 वर्षो से जमबंदी कायम है वह जमीन रैयाति है l
बैठक में किसान उमेश यादव ने कहा कि, राजस्व क्रमचारी या सर्वे कर्मी जान बुझ कर भू स्वामी का रकबा, खाता खेसरा, चौहाद्दी, और नाम गलत चढ़ा देता है ताकि परिमार्जन मे सुधार के नाम पर अवैध पैसे की वशूली की जा सके।किसान पूर्व मुखिया सिकंदर शर्मा जी ने कहा कि, किसानो को इस शोषण के खिलाफ एक जुट होना होगा और किसान संगठन को मजबूत कर आंदोलन करना होगा तभी सर्वे और परिमार्जन मे धाँधली बंद होगा l जल संसाधन विभाग और राज्य उच्च पथ 95 मे भूमि अधिग्रहण मुआवजा को लेकर किसान काफी परेशान हैं l
किसानों ने बैठक में फैसला लिया कि भूमि सर्वे परिमार्जन मे धांधली के खिलाफ जल संसाधन विभाग और राज्य उच्च पथ 95 मे भूमि अधिग्रहण मुआवजा को लेकर आगामी 4 सितंबर को बिहार किसान मंच जिला अधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगे l
बैठक की अध्यक्षता सूर्य नारायण वर्मा ने कीl
बैठक में सर्व मो नेहाल् उद्दीन, राकेश अमीन चौथम, सुजीत सिंह, अमर आलम, प्रमोद शाह सिकंदर सिंह सिकंदर शर्मा रुदल सिंह राजेश निराला, ईंदर शेखर कुमार, अशोक कुमार यादव उमेश यादव मुनि लाल यादव चंदन कुमार मिथलेश कुमार, पंकज चौधरी, नागेश्वर चौराशिया, अजय कुमार यादव, अखिलेश यादव आदि से संबोधित किया।