Download App

अगुवानी घाट एवं सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर 2×2 लेन वाला उच्चस्तरीय आर०सी०सी० पुल निर्माण निगम ने कार्य को लेकर बता दी बड़ी बात

पटना: बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि० ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नाबार्ड योजनान्तर्गत अगुवानी घाट (खगड़िया जिला) एवं सुल्तानगंज (भागलपुर जिला) के बीच गंगा नदी पर 2×2 लेन वाला उच्चस्तरीय आर०सी०सी० पुल निर्माण कार्य। इस योजना का निर्माण हेतु कार्य EPC Mode पर आवंटित था जिसके Design की जिम्मेवारी संवेदक की थी।

पुल के Extra Dosed भाग के निर्माण के समय पहली बार 30 अप्रैल 2022 को क्षतिग्रस्त हुआ। जिसे तोड़कर हटाने का निर्देश दिया जा चुका है। इसके Design की जांच IIT, Roorkee द्वारा करायी गयी थी। इसके अतिरिक्त पुल के Sub structure एवं Foundation की भी जांच करायी जा रही है। इसी बीच इस तकनीक पर बन रहे पुल का दूसरा भाग दिनांक 04 जून, 2023 को क्षतिग्रस्त हुआ। जांच में इसका Design त्रुटिपूर्ण पाया गया तत्पश्चात तत्काल पुल का कार्य बंद करा दिया गया। संवेदक को इस तकनीक पर निर्माण किए जा रहे सभी भाग को हटाने का आदेश दिया गया है। इसी बीच पूर्व में क्षतिग्रस्त हुए भाग के शेष हिस्से जिसे हटाया जा रहा था, गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि एवं तेज बहाव होने के कारण आज क्षतिग्रस्त हो गया। यह भाग पूर्व के क्षतिग्रस्त भाग जिसे हटाया जाना था का ही एक हिस्सा था। गत दुर्घटना के पश्चात् इस पुल पर किसी भी प्रकार का कार्य नहीं कराया जा रहा है। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा यह आदेश दिया गया है कि संवेदक के Cost पर नये सिरे से इस भाग का कार्य कराया जाना है। उक्त के आलोक में नया Design प्रक्रियाधीन है तदोपरांत इसका नये सिरे से निर्माण कार्य कराया जाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »