समस्तीपुर : हसनपुर क्षेत्र में पवित्र सावन मास की अंतिम सोमवारी एवं भाई बहनों के पवित्र त्योहार रक्षा बंधन की तैयारी जोरों पर है, बहन भाई को रक्षा सूत बांधने के लिए रक्षा बंधन की पूर्व संध्या से ही अपने मायके के लिए प्रस्थान कर रही है।
तो वहीं शिव मंदिरों के व्यवस्थापक के द्वारा मंदिर के सजावट को लेकर दिन रात एक किये हुए हैं। सोमवारी के अहले सुबह से ही शिव भक्तों का भगवान शिव पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का जनसमूह उमड़ पड़ता है।
शिव भक्तों व श्रद्धालुओं भगवान भोलेनाथ को गंगा जल, दुग्ध, बेलपत्र, भांग, धतूरा, शनि पत्र व फूल माला से पूजा अर्चना कर अपनी व अपने परिवार के लोगों की सुख – समृद्धि की कामना करते हैं। पवित्र सावन मास की सोमवारी होने की वजह से कई श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक भी करते हैं।