Download App

राजीव गांधी ने पूरी ईमानदारी के साथ देश की सेवा की और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई: गुड्डू पासवान

खगड़िया: जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 80 वें जन्मदिन पर जिला कांग्रेस कार्यालय खगड़िया में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमें काफी संख्या में कांग्रेसजनों ने कार्यक्रम में भाग लेकर राजीव गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं नमन कर श्रद्धांजलि दिए।

उक्त मौके पर गोष्ठी में राजीव गांधी के प्रधानमंत्री के कार्यकाल में हुए कार्य की सराहना करते हुए जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने कहा कि राजीव गांधी ने पूरी ईमानदारी के साथ देश की सेवा की और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ साथ तकनीकी क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए, उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने पर्यावरण, सामाजिक कार्य,सांप्रदायिक सद्भाव के साथ साथ गरीबों,महिलाओं के उत्थान और खासकर युवाओं के मौलिक अधिकार पर विशेष ध्यान रखे तथा पंचायती राज व्यवस्था को कानूनी मान्यता की वकालत की तथा भ्रष्टाचार को लेकर कई कड़े कदम उठाए। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को राजीव गांधी से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
मौके पर जिला जिला उपाध्यक्ष बुद्धदेव प्रसाद यादव, प्रो आनन्द कुमार, शहीद कुमार, खतीबुर रहमान, सूर्यनारायण वर्मा, वर्मा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रीति वर्मा, गायत्री भारती, कांग्रेस नेत्री इशरत खातून,जिला महासचिव अर्जुन स्वर्णकार,कैलाश शर्मा, प्रमोद राय,फिरोज आलम,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सन्नी कुमार, जिला सचिव राजीव उर्फ गुड्डू,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, विनोद राम, संतोष चंद्रवंशी, जिला कार्यालय मंत्री अवनी कुमार,कांग्रेसी अशोक साह, चंदन कुमार यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »