Ganinath jayanti|#ganinath राजीव कुमार।समस्तीपुर. शहर के मगरदहीघाट पर स्थित बाबा गणिSamastipurनाथ मंदिर के प्रांगण में दिनांक 31 अगस्त को मध्यदेशीय वैश्य कानू संघ द्वारा आयोजित बाबा गणिनाथ गोविंद जी का पूजन एंव जयन्ती समारोह धूम-धाम से मनाने का पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है।
इसे भी देखें:
30 अगस्त को कानू समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के बीच भाषण, संगीत एंव चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित है जिसमें सफल प्रतियोगी को पुरस्कृत करने का प्रावधान है।
जयन्ती समारोह में लगभग 25 हजार श्रद्धालुओ का पूजा-अर्चना में भाग लेने का अनुमान है जिसमें महिलाओं कि संख्या अत्यधिक रहता है। श्रद्धालुओ के सुविधा हेतु भोजन, पेयजल, प्राथमिक उपचार, सुरक्षाबल,सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का उत्तम व्यव्स्था की गई है। समारोह को सफल बनानें हेतु संघ के सभी पदाधिकारी एंव सदस्यगण पुरी मुस्तैदी से लगे हुए हैं। इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी प्रो. बसंत कुमार ने दी।