बिहारदुत न्यूज|समस्तीपुर। शहर के मगरदहीघाट पर स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर के प्रांगण में शनिवार को मध्यदेशीय वैश्य कानू संघ,समस्तीपुर के तत्वावधान मे आयोजित बाबा गणिनाथ गोविंद जी का पूजन एंव जयन्ती समारोह धूमधाम से मनाई गई।
Samastipur news : बाबा गणिनाथ जयंती पर छात्र छात्राएं करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन
इस अवसर पर सूर्योदय काल से ही कुल देवता बाबा गणिनाथ के भक्ति सागर में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। जयंती पर पुरा मंदिर परिसर बाबा गणिनाथ के जयकारों से गुंजायमान हो रहा था। हजारों-हजार श्रद्धालुओ द्वारा हाथ में सुपती-मौनी, नैवेद्य लेकर पूजा-पाठ हेतु घंटों लंबी कतार में खड़े हो अपनी बारी का इन्तजार कर रही थी, जिसमें महिलाओं की संख्या अत्याधिक थी। कुल देवता का ध्वजारोहण संघ के अध्यक्ष तेज नारायण ने की।
समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, जिसमें सभी श्रद्धालु भक्ति भाव में झूम रहें। बाबा का पूजन हेतु मंदिर में अनेकों जनप्रतिनिधियों का भी आगमन हुआ जिसमें पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रेम लता, जिला जदयू अध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय, पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी, विधायक अख्तारुल इस्लाम शाहिन, धर्मेन्द्र साह,डा.गंगा प्र.आजाद सतमलपुरी आदि गण्यमान्य लोग शामिल हुए।
भाषण,संगीत एंव चित्रांकन में भाग लिए सभी सफल प्रतियोगी के नामों की घोषणा की गई जिसे प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया इसके अलावे विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। समारोह को सफल बनाने में बिनोद कुमार गुप्ता, डॉ. अरुण कुमार गुप्ता, तेज नारायण साह, चन्द्रशेखर साहू, राम ईश्वर साह, संतोष कुमार साह, अशोक साह, अनिल कुमार गुप्ता, जामुन साह, प्रेम कुमार गुप्ता, प्रो.बसंत कुमार, मनोज कुमार, राज कुमार साह, प्रो.जितेन्द्र प्रसाद, जामुन साह, अभिषेक कुमार, चन्दन कुमार, अनिल कुमार, देवेन्द्र साह आदि गणमान्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।