Download App

Bihar news: हसनपुर विधानसभा में ऐसे बनें बीजेपी के सदस्य

Bihar news: वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने स्मार्ट फोन से भाजपा के सदस्य बनने के लिए लोगों को बताए टिप्स

Bihar news: संजय भारती|समस्तीपुर : 140 हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व प्रखंड प्रमुख सह जिला भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र यादव ने भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता लेने के लिए आप लोगों को 88 00 00 20 24 पर मिस्ड कॉल करना है। मिस्ड कॉल देने पर एस एम एस द्वारा आपको एक लिंक प्राप्त होगा। जब आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपसे फोन नम्बर मांगा जायेगा और जब आप फोन नम्बर सेन्ड करेंगे तो आपको ओ टी पी का आप्शन आयेगा तो आपको फोन नम्बर लिखकर सेन्ड ओ टी पी पर क्लिक करना है।दिए गए फोन नम्बर पर ओ टी पी आएगा।

ओ टी पी नम्बर लिखकर संबमिट करेंगे तो एक फार्म प्राप्त होगा जिस पर अपना पता, फोटो, लोकेशन, ई मेल, पिनकोड आदि डालकर संबमिट कर लेगें।

उसके बाद रेफरल कोड मांगेगा। आप रेफरल कोड में वाई यू एक्स बी बी ई डाल कर क्लिक करेंगे उसके बाद समिट करते ही आपका सदस्यता कार्ड प्राप्त हो जाएगा। इसी प्रक्रिया के तहत आप सभी भाजपा परिवार का सदस्य बनें एवं अपने आस पास के लोगों को भाजपा परिवार का सदस्य बनाएं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »