Download App

बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष का पुत्र सन्नी हजारी ने किया इस पद से नामांकन

संजय भारती , समस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखण्ड के श्रीपुर गाहर पूर्वी पंचायत से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी का पुत्र सन्नी कुमार हजारी ने पंचायत समिति सदस्य पद हेतु नामांकन का पर्चा दाखिल किया । नामांकन के बाद पत्रकारों ने जब सन्नी से पूछा कि आखिर क्या कारण है कि आप पंचायत समिति का चुनाव लड़ना चाहते हैं । तो सन्नी ने अपने समर्थकों के साथ संवाददाताओं से रूबरू होते हुए कहा कि मैं राजनैतिक जीवन की शुरुआत राजनीति की प्रथम पाठशाला पंचायत चुनाव से शुरुआत करना चाहता हूँ । ताकि जनता की जमीनी हकीकत को समझ सकूँ और जनता के दुखदर्द मे जमीनी स्तर पर साथ रह सकूं और मैं सफल राजनीति कैरियर का शुरुआत कर सकूं । उन्होंने कहा हमारे परिवार मे हर एक को समाजसेवा करने का लालसा रहा है । उन्होंने कहा हमारे दादा जी दिवंगत रामसेवक हजारी समाजसेवी के तौर पर कई बार जनता के द्वारा विधानसभा जाते रहे । जिसके बाद मेरे पिताजी ने समाज सेवा कर जनता मालिकों के द्वारा विधानसभा पहुंचते रहे । इसी को लेकर मेरे मन मे प्रेरणा जागृत हुआ कि क्यों नहीं मैं पंचायत चुनाव से अपना राजनैतिक कैरियर की शुरुआत करू ताकि पंचायत मे रहकर जनता की मनोभावों को समझ सकूं और जनता की तकलीफों का आवाज बनकर उनके लिए उपर तक संघर्ष करूँ । यही उद्देश्य को लेकर मैंने पंचायती चुनाव मे कदम रखा ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »