Download App

ट्रक और यात्री बस की जबरदस्त टक्कर में 13 लोगों की मौत, जानिए..

जम्मू। जिला डोडा के ठाठरी इलाके में गुरुवार सुबह ट्रक और यात्री बस की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
पुलिस ने बताया कि यह सड़क हादसा सुई गोवारी इलाके में पेश आया। ये सभी लोग मिनी बस में सवार थे। घायलों को उपचार के लिए डोडा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी भी कई की हालत गंभीर बनाई हुई है।


अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि घायलों का इलाज चल रहा है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय प्रधान जेपी नड्डा सहित अन्य कई राजनीतिज्ञों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में लिखा कि जम्मू-कश्मीर में डोडा के ठाठरी के पास हुए सड़क हादसे से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इसी के साथ प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख रुपये दिए जाने जबकि घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा भी की।

 

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »