Download App

दिवंगत शहीद हरेराम यादव के चौथी पुण्यतिथि पर किया गया प्रतिमा का अनावरण

संंजय भारती , समस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के हसनपुर प्रखण्ड के अहिलवार पंचायत के शंकरपुर ग्राम के प्रखर समाजसेवी दिवंगत शहीद हरेराम यादव के 22 दिसम्बर को चौथी पुण्यतिथि विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य लोगों के उपस्थिति में दिवंगत शहीद हरेराम यादव के मूर्ति का अनावरण कर मनाया गया । वहीं गण्यमान्य लोगों ने शहीद हरेराम यादव के स्मारक स्थल पर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए वक्ताओं ने कहा कि दिवंगत हरेराम यादव को हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग भुलाकर भी नहीं भुल सकते क्योंकि दिवंगत हरेराम यादव जी एक नेक दिल के जिन्दादिली इंसान थे वे आज भी हर एक के दिल में अभी भी जिन्दा हैं । उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यकाल अब भी जिन्दा है । वक्ताओं ने कहा कि शहीद हरेराम यादव सार्वजनिक जीवन में अन्याय के खिलाफ हमेशा आन्दोलित रहे हैं जो हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक मिशाल है । वक्ताओं ने बताया कि हरेराम यादव की हसनपुर विधानसभा क्षेत्रों में बढ़ती लोकप्रियता को देखकर कुछ असामाजिक तत्वों के नजरों में हरेराम यादव खटकने लगे जिस कारण मोर्निंग वाकिंग के क्रम में 22 दिसम्बर 2017 को अचानक हरेराम यादव के उपर अचानक हमला कर गोली मारकर हत्यारों ने उनकी हत्या कर दी थी जिसकी निंदा जितनी भी की जाय कम है । वक्ताओं ने उन हत्यारों से कहा कि तुमने एक हरेराम यादव की हत्या की है तो सैकडों हरेराम यादव क्षेत्र में समाज के पास अब भी है । मौके पर हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ राजद नेता रामनारायण मंडल , समस्तीपुर जिला परिषद के क्षेत्र संख्या 49 के नवनिर्वाचित जिला पार्षद रणवीर कुमार राय , अहिलवार पंचायत से दुसरी वार नवनिर्वाचित मुखिया सह शहीद हरेराम यादव के बहू ममता कुमारी , ऋतुध्वज राय , सूरज राम , अरविन्द कुमार , डब्लू कुमार आदि क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में शहीद हरेराम यादव के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को याद किया ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: