Download App

समस्तीपुर के इस HM ने बच्चों को अंतिम घंटी तक ठहराव के लिए बताया यह कारगर उपाय

संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सीही के बच्चों ने भूगोल विषय अंतर्गत आनेवाली पुस्तक हमारी दुनिया से सूर्यमंडल के बारे में एक रोचक गतिविधि के माध्यम से सभी बच्चों के साथ अपनी जानकारी साझा किया ।

बच्चों ने सूर्यमंडल से संबंधित सभी ग्रह व उपग्रहों के नाम व उनकी विशेषताओं से संबंधित जानकारी एक रोचक गतिविधि के माध्यम से प्रस्तुत किया । रोचक गतिविधि के दौरान विद्यालय की छात्रा निर्जला कुमारी ने सूर्य का परिचय दिया वहीं निभा कुमारी ने मंगल ग्रह , सुहानी कुमारी ने बुध ग्रह , अंशु कुमारी ने वृहस्पति ग्रह , रंजन कुमारी ने शनि ग्रह , पुष्पा कुमारी ने उपग्रह , नीतू कुमारी ने शुक्र ग्रह , मुस्कान कुमारी ने पृथ्वी ग्रह , अंकिता कुमारी ने यूरेनस ग्रह , अफसाना ने नेपच्यून ग्रह का परिचय विद्यालय के सभी बच्चों के साथ साझा किया । इस गतिविधि के नोडल शिक्षक लालन कुमार व रामकुमार शर्मा ने गतिविधि के दौरान बच्चों के साथ सूर्य मंडल की विशेषताओं व महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से चर्चा किया । रोचक गतिविधि के संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंभूनाथ ने बताया कि बच्चों के साथ इस प्रकार की क्रियाकलाप से विद्यालय में अंतिम घंटी तक उनके ठहराव में काफी सहायता मिलती है । वहीं विषयवार इस प्रकार की रोचक गतिविधि के माध्यम से बच्चों के मानसिक तथा बौद्धिक कौशल का भी विकास हो पाता है । मौके पर विद्यालय के शिक्षक ब्रजनंदन प्रसाद , जगदीश कुमार सुमन , प्रद्युम्न कुमार गौतम , कुमार अभिषेक यादव , जय जय राम यादव , सुशांत यादव , शिक्षिका कुमारी अमृता सिन्हा , निशा कुमारी , कुमारी कविता , कुमारी रीना , शिक्षा सेवक सुरेन्द्र सदा , राजेश सदा सहित विद्यालय के सभी बच्चें उपस्थित थे ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »