Download App

दरभंगा-मुसरीघरारी, जन्दाहा-हाजीपुर एनएच बाईपास की केन्द्र सरकार से मिली मंजूरी

संजय भारती , समस्तीपुर

103 एनएच दरभंगा भाया समस्तीपुर के मुसरीघरारी , जन्दाहा , हाजीपुर के बीच सड़क निर्माण की केन्द्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। इससे दरभंगा , मुसरीघरारी , जन्दाहा , हाजीपुर के बीच एनएच 103 बाईपास सड़क निर्माण की प्रक्रिया अब जल्द ही शुरू हो जायेगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार ने इस बाईपास सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है । चालू वित्तीय वर्ष मे इस सड़क निर्माण को लेकर टेंडर होगा जिसे दो वर्षों मे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।


मुसरीघरारी – जन्दाहा बाईपास पथ बनने से राजधानी पटना जाने मे लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी।

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस बाईपास के लिए जमीन अधिग्रहण मंजूरी मिलने पर केन्द्र सरकार के प्रति आभार प्रकट हुए कहा कि 52.86 करोड़ की लागत से बनने वाले इस बाईपास सड़क निर्माण के लिए राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था जिसे मंजूर कर लिया गया है । उन्होंने कहा कि राशि की मंजूरी मिलते ही भू – अर्जन का कार्य शुरु हो जायेगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »