Download App

खाद की कालाबाजारी के खिलाफ किसानों का फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन

बिहार दूत न्यूज, खगड़िया।
खाद के काला बाजारी के खिलाफ किसानों का फूटा गुस्सा, बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू के आह्वान पर जिले के किसानों ने अनोखा प्रदर्शन किया।
बताते चले कि, खगड़िया मे खाद धड्डले से काला बाजारी हो रही है इसको लेकर जिला के किसान अपने गले में खाद का बोरा पहन कर विरोध प्रदर्शन गाँव, कस्बो, टोला, सहित विभिन्न पंचायत के किसान
जिला कृषि पदाधिकारी मुर्दा वाद, खाद का काला बाजारी बंद करो।
फसल क्षति पूर्ति वितरण में हुई धांधली का पुनः जांच कराओ आदि नारा लगा रहे थे l
किसान अध्यक्ष श्री टुडू ने बताया कि, 266/ रुपये का यूरिया 350/ मे बिक रहा है खाद दुकानदार किसानों को जबरन जिंक थमा रहा है जो डुपलिकेट है 1200/ रुपये का डी ए पी 1600/ रुपये में किसान को दे रहा है, किसान गहना जेवर गिरवी रख कर खेती करता है इस दर्द को कौन संझेगा
खगड़िया जिला का खाद हॉलसेलर खाद को उचे कीमत पर दूसरे जिला खाद भेज रहा है इस कार्य में आर जे ट्रेडिंग कंपनी, एन जी ट्रेंडिंग कंपनी सबसे ज्यादा खेल कर रहा है ll
किसानों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि खाद के काला बाजारी पर रोक लगाबे, कृषि विभाग से अलग अन्य जांच एजेंसी से खाद काला बाजारी का जांच कराये, कृषि इन पुट अनुदान वितरण में हुई धांधली का जांच अविलंब कराये l


किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई तो 7 फरवरी को जिला कृषि कार्यालय का किसान घेराव करेगा l
आज के धरना प्रदर्शन मे सर्व श्री सूर्य नारायण वर्मा, अशोक कुमार यादव, चंदन कुमार, बिपिन सिंह, शशि प्रसाद यादव, मिथलेश कुमार, बीरेंद्र यादव, अजीत यादव, अनिल कुमार यादव, पंकज यादव, मो शदुल्ला, राकेश सिंह, प्रीतम कुमार, जीतेंद्र यादव, मनोज यादव, नागेश्वर चौराशिया, रवि चौराशिया, मुकेश सिंह, बिनोद जैस्वाल, शांति देवी, काला देवी, शोभा देवी, उर्मिला देवी आदि शामिल थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »