Download App

जिले में हो रही धड़ल्ले से खाद की कालाबाजारी, कई पर हुआ FIR

बिहार किसान मंच खाद की कालाबाजारी करने का लगातार उठाती रही आवाज

खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।
खगड़िया के मजबूत किसान संगठन बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने आखिरकार खाद की कालाबाजारी पर उच्चस्तरीय जांच कराया।
आज खगड़िया के सन्हौली दुर्गा स्थान के प्रांगण में प्रेस वार्ता करते हुए किसान नेता ने प्रेस को बताया कि, खाद के कालाबाजारी को लेकर मैं जिला अधिकारी खगड़िया को संज्ञान में देता रहा लेकिन जिला प्रशासन कोई कार्यवाई नहीं की तो मै किसान आंदोलन के साथ साथ मुख्यमंत्री बिहार सरकार को खाद कालाबाजारी को लेकर ई मेल तथा डाक से अपने पत्रांक 03 , दिनाँक 05/02/2022, कृषि मंत्री बिहार सरकार को मैं अपने पत्रांक 04 , दिनाँक 05/02/2022 के द्वारा पुनः पत्रांक 11 , दिनाक 10/02/2022, के द्वारा कृषि सचिव बिहार सरकार को तथा पत्रांक 10 , दिनाक 10/02/2022 के द्वारा कृषि निदेशक बिहार सरकार को खगड़िया में खाद के कालाबाजारी पर कारवाई के लिए मांग किया था
किसान नेता ने प्रेस वार्ता में बताया कि, मै लगातार किसान आंदोलन का वीडियो, फोटो कृषि निदेशक और कृषि सचिव को संज्ञान में लेने के लिए भेज रहा था।
कल 19 फरवरी को बिना सूचना दिये पटना से उच्च स्तरीये जांच टीम आई जो खगड़िया के थोक विक्रेता अजय कोठारी, गोपाल जी के गोदाम सहित मानसी के विकास कुमार, महेशखुंट, गोगरी आदि जगहो पर छापामारी की गई और कई पर एफआईआर हुआ है
किसान नेता श्री टुडू ने आरोप लगाया की एन जी ट्रेडिंग कंपनी के प्रो श्री बजरंग बजाज जिनके पास बफर का कारोबार है।
इन्होंने पिछले साल का साल का स्टॉक पोटास जिसका कीमत 800/ था उसको 1500/ मे रिटेलर के हाथो बेच दिया, खगड़िया के किसानों को दोनों हाँथ से लूट रहा है
इस आवाज को न जन प्रतिनिधि उठा रहे थे न जिला प्रसाशन संज्ञान ले रहा था मैं किसानों का आवाज को दबने नहीं दूंगा चाहे मेरी हत्या ही क्यों न हो जाए
प्रेस वार्ता में श्री सूर्य नारायण वर्मा, अनिल कुमार यादव, जीतेंद्र यादव शामिल थे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: