Download App

पुलिस ने शराब लदी स्कार्पियो समेत बाइक किया जब्त , कारोबारी फरार..

संजय भारती , समस्तीपुर

Advertisement

समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र मे एक ओर खोजी कुत्ता दस्ता टीम बुधवार को अवैध शराब व कारोबारी की तलाश कर रहे थे तो दुसरी ओर हसनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने गुप्त सूचना पर अपने पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र में गस्ती के दौरान हसनपुर थाना क्षेत्र का गोहा गांव के निकट एक स्कार्पियो WB 40H – 9396 पर लदी हरियाणा निर्मित 210 बोतल अवैध विदेशी शराब समेत एक स्पलेंडर बाइक BR 33 P – 0812 को पकड़ा । कारोबारी पुलिस की गाड़ी देखकर स्कार्पियो एवं बाइक छोड़कर फरार हो गया । थानाध्यक्ष पंकज कुमार अवैध शराब समेत वाहन को हसनपुर थाना लाकर आगे की कार्रवाई करने में जुट गए ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: