Download App

भाजपा का उन्मादी मिथिला मॉड्यूल के चलते मौब लींचिंग की हुई कई घटनाएं: भाकपा माले

संजय भारती , समस्तीपुर
भाकपा माले के पोलिट ब्यूरो के सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेन्द्र झा ने बुधवार को समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अमन चैन भाईचारा की धरती मिथिलाचंल रही है । भाजपाई राजनीति और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के द्वारा उन्मादियों ,भूमाफियाओं और अपराधियों को दिए जा रहे संरक्षण के चलते यह इलाका अशांत हो गया है । भाजपा का उन्मादी मिथिला मॉड्यूल के चलते मौब लींचिंग की कई घटनाएं हुई है । कई जगहों पर दंगे की कोशिश हुई है । कई जगह अपराध की जघन्य घटनाएं घटित हुई है और वैशाली , मोरबा , दरभंगा , मधुबनी आदि जिलों में बलात्कार और बलात्कार करके हत्या करने की हृदयविदारक घटनाएं सामने आई हैं । घटना की निंदा तक समस्तीपुर जिला के उजियारपुर सांसद सह गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा नहीं किया गया । उल्टे आरोपियों को संरक्षण देने की चर्चाएं आम है । श्री झा ने उन्हें गृह राज्यमंत्री के पद से अविलम्ब हटाये जाने की मांग की है । श्री झा ने कहा कि केंद्र में इनके मंत्री बनने से मिथिलाचंल की धरती को कोई फायदा नहीं हुआ है । मिथिलांचल के एतिहासिक अशोक पेपर मिल बन्द पड़ा है । रामेश्वर जुट मिल में ताला लटका हुआ है और समस्तीपुर चीनी मिलें बन्द हैं । बरौनी खाद कारखाना भी चालू नहीं हुआ । समस्तीपुर के आधारपुर में मौब लींचिंग की घटनाएं हुई । मुसरीघरारी के रुपौली निवासी मो० खलील रज़वी की मौब लींचिंग हुई लेकिन कोई ब्यान भाजपा नेताओं का नहीं आया । दरभंगा में पुलिस से मिलकर भूमाफियाओं ने एक पूरे परिवार को जला दिया । भाजपा के कोई बड़े नेता ने आकर कोई पहल नही की । एसएसपी और एडीएम आज भी अपने पद पर बने हुए हैं । मंत्रीजी का कोई काम नहीं , वे यहां की राजनीति में अपराध और साम्प्रदायिकता का जहर बो रहे है । वहीं भाजपा के दलित विरोधी , मधुबनी जनसंहार के संरक्षक बिस्फी के विधायक संविधान विरोधी-अल्पसंख्यक विरोधी ब्यानबाज़ी कर रहे हैं । इससे मिथिलांचल के इलाके में अमनचैन भाईचारा को खतरा है । इनकी सदस्यता अविलम्ब खारिज़ होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने विधानसभा परिसर में ऐसे बयान दिए गये हैं । भाकपा माले इन दोनों नेताओं के खिलाफ अभियान चलाएगी और 5 मार्च को पूरे मिथिलाचंल में इन दोनों नेताओं का पूतला दहन करेगी । मौके पर माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार , जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह , ललन कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद थे ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »