संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना के एएसआई जोगेन्द्र सिंह ने गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के हसनपुर – बिथान पथ के मेदो चौक पर मौजी गांव के सागर यादव के पुत्र रविश यादव शराब के नशे में मेदो चौक पर हो हंगामा कर रहा था कि हसनपुर पुलिस गस्ती दल के एएसआई जोगिन्द्र सिंह ने उक्त युवक को हिरासत में लेकर हसनपुर थाना ले आया । जहाँ हसनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने नशेड़ी युवक का जांच कर कांड संख्या 51/22 दर्ज कर धारा 37 बी सी मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया ।