संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के हलई ओपी थाना क्षेत्र के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 11 दलित बस्ती में बृहस्पतिवार को शाम बिजली शार्ट सर्किट के उत्पन्न चिंगारी से वस्ती में भीषण आग लग गई ।
जिससे दलित वस्ती के आधे दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गयी । इस अगलगी की घटना में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है । अगलगी में मन्टुन राम , किशुन राम , धर्मेंद्र राम , भूषण राम , निरंजन राम एवं विकास राम का घर आग की चपेट में आकर जल गया । वहीं मनटुन राम के घर के दरवाजे पर बंधी एक गाय एवं तीन बकरियां भी झुलस कर मर गई है हैं । बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से आग की लपेटे इतना तेज था कि गांव के चारों तरफ अफरा – तफरी का माहौल बना रहा । घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड टीम ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया । पंचायत के मुखिया सुनील कुमार राय के द्वारा सीओ प्रीति लता को अग्नि कांड की जानकारी देते हुए पीड़ित परिवारों की सहायता देने हेतु मांग की है ।