Download App

नीजी अस्पताल में महिला की मौत के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग..

संजय भारती , समस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के हसनपुर में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी जबाबदेही को तार तार करके रख दिया है । यहां बताते चलें कि हसनपुर बाजार क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग अधिकारी के नाक तले व्यापक रूप से फर्जी नर्सिंग होम चलाए जा रहे हैं ।

हसनपुर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण हसनपुर क्षेत्रों में फर्जी नर्सिंग होम व्यापक रूप से फल फूल रहे हैं ।

जिसका जीता जागता उदाहरण बृहस्पतिवार दिन का है । जहाँ फर्जी नर्सिंग होम के डॉक्टरों के द्वारा एक बार फिर हसनपुर में बड़ी घटना सामने आयी है । यहां बताते चलें कि हसनपुर क्षेत्र के देवड़ा पंचायत के डुमरा गांव की एक महिला के परिजन किसी बिचौलिये के बहकावे में आकर पथरी का ऑपरेशन करवाने के लिए हसनपुर बाजार के ब्लॉक रोड स्थित सरिता क्लिनिक में महिला को ऑपरेशन के लिए बुधवार को लाया था । जहाँ चिकित्सक महिला के परिजनों से मोटी रकम लेकर ऑपरेशन करना आरम्भ किया । ऑपरेशन के दौरान महिला का अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण महिला मरीज की मौत हो गई । बताते चलें कि हसनपुर में एक से बढ़कर एक चिकित्सक मौजूद हैं । क्षेत्र के लोग उन चिकित्सकों के यहां इलाज के लिए पहुंचते हैं तो वे चिकित्सक परिजनों को सलाह देते हुए हसनपुर के बाहर भेज देते हैं । परन्तु क्षेत्र के कुछ नासमझ लोगों को अवैध रूप से चल रहे नीजी अस्पताल के बिचौलिये गांव देहात में मरीजों को शिकार बनाकर इलाज के नाम पर व्यापक रुप से ठगी कर रहे हैं । जिसका उदाहरण बृहस्पतिवार को सामने आया है कि हसनपुर में एक फर्जी अस्पताल में ऑपरेशन कराने के कारण महिला को अपनी जान गवानी परी घटना हसनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चन्द कदमों पर हसनपुर किरासन तेल डिपो के नजदीक सरिता क्लिनिक की है जहां हसनपुर थाना क्षेत्र के डुमरा गांव की रहने वाली सोमरिया देवी पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए बुधवार को भर्ती हुई थी । ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई जिसके बाद निजी अस्पताल के चिकित्सक मृत महिला मरीज को ऑपरेशन थियेटर से बाहर कर मरीज को फर्श पर लिटा कर परिजनों को बताया कि कुछ देर में पेसेंट को होश आ जाएगा.. कहकर चिकित्सक परिजन का नजर बचाते हुए क्लिनिक से निकल पड़ें । परिजनों को क्या मालूम की मरीज मृत है तकरीबन 4 घंटे बाद मृत महिला को होश आता नहीं देख परिजन परेशान होने लगे तब जाकर परिजन चिकित्सक को फोन लगाया की मरीज को अभी तक होश नहीं आया है जवाब में चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि मरीज की मौत हो चुकी है आप मरीज को घर ले जाकर मरीज का क्रीया क्रम कर दें । इतना सुनते ही परिजन में हड़कंप मच गया । परिजन रोते बिलखते हुए मृत मरीज की सूचना घर के सदस्यों को दिया । मृत महिला की सूचना गांव के लोगों के बीच फैल गया तब देखते ही देखते ग्रामीणों का हुजूम गुरुवार की सुबह सरिता क्लिनिक अस्पताल पर उमड़ पड़ा । जहाँ मृत महिला के ग्रामीण एवं परिजन पहुंचकर हो हंगामा करना शुरू कर दिया । ग्रामीण लोगों को आक्रोशित होता देख अस्पताल के कर्मी व संचालक अस्पताल में ताला मार कर फरार हो गया । बताया जाता है कि घटना के बाद जब मामले की जानकारी हसनपुर पीएससी कार्यालय से सरिता क्लिनिक अस्पताल के बारे में ली गई तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर के चिकित्सा प्रभारी के द्वारा बताया गया कि इस मामले में जांच किया जाएगा । जांच के बाद पता लगेगा कि सरिता किलनिक रजिस्टर्ड है कि नहीं..। हैरान करने वाली बात यह है कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चंद कदमों पर ही सरिता क्लिनिक अस्पताल स्थित है बावजूद गुरुवार को चिकित्सा पदाधिकारी गोल मटोल बात बता रहे थे । हंगामे के बाद वहां इलाज चल रहे अन्य मरीजों से बात करने पर पता चला कि ज्यादातर मरीज वहां बिचौलियों के माध्यम से इलाज कराने पहुंचे थे आक्रोशित लोगों ने हसनपुर बाजार – सखबा , राजघाट पथ एवं हसनपुर बाजार के सुभाष चौक पर घंटों जाम कर आवाजाही बाधित रखा । सूचना पर पहुंचे हसनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए जाम समाप्त कर आवाजाही बहाल करवाया । वहीं मृतक मरीज के पति हीरा यादव ने बताया कि ऑपरेशन के लिए अस्पताल के डॉक्टर ने मोटी रकम लेकर बुधवार की रात मेरी पत्नी को पथरी का ऑपरेशन आरंभ किया था । इलाज के दौरान जो भी दवाइयां संबंधित कागजात थे उसे चिकित्सक अपने पास ही रख लिया । हंगामा के बाद हसनपुर अंचलाधिकारी आनंदचन्द्र झा एवं हसनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार के द्वरा सरिता क्लिनिक अस्पताल को सील कर दिया गया है । वहीं हसनपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पति के आवेदन पर मकान मालिक एवं चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है । मामले को तूल पकड़ता देख शुक्रवार को हसनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी हसनपुर बाजार के नीजी अस्पताल माँ भवानी इमरजेंसी क्लिनिक , हड्डी अस्पताल एवं संजीवनी सर्जरी सेन्टर नीजी अस्पताल में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे जहाँ उन्होंने बताया कि अनियमितता पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »