संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयकिशन ने सूचना जारी कर बताया कि दिनांक 14 मार्च 2022 सोमवार को सभी दिव्यांगजनों के लिए UDID (unique disability identity card) डिजिटल कार्ड बनाया जायगा ताकि राष्ट्रीय पहचान के साथ किसी भी तरह के सरकारी – गैर सरकारी योजनाओं का लाभ सरलता और आसानी से मुहैया कराया जा सके।
उन्होंने बताया कि सभी दिव्यांगजन आवेदक अपने साथ आवेदन प्रपत्र दो प्रति में भरकर तथा साथ में आधार कार्ड , विकलांगता प्रमाणपत्र , पहचान पत्र आदि संलग्न कर साथ में लेकर आएंगे । बीडीओ ने बताया कि लाभार्थी विशेष जानकारी के लिए अपने अपने पंचायत सचिव एवं विकास मित्र से सम्पर्क कर सकते हैं ।