पटना, बिहार दूत न्यूज।
बिहार विधानसभा में याचिका समिति के सभापति व भाजपा के वरीय नेता डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि मीडिया एवं चुनावी पंडित जिस तरह से हवा बना रहे थे कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम भाजपा के विपरीत जाएंगे, जातीय गठबंधन, भाजपा को रोकने के लिए विरोधी खेमा का एक होना और राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा के लिए कठिन परिस्थिति पैदा करने की सब कोशिशें। चार राज्यों में पुनः भाजपा को सत्ता में आने से सब बेकार हुई।
कोशिश बिफल हुई। जनता-जनार्दन ने विकास, सुशासन, कानून के राज, को पसंद कर जिस तरह से पुनः भाजपा को चार राज्यों में पुनः सत्ता सौंपी है इससे जुलाई में राष्ट्रपति का चुनाव जीतना हमारे लिए आसान हो गया। अब हमारे लिए राष्ट्रपति चुनाव की राह पिछले चुनाव से भी आसान होगी। 28 राज्यों की कुल सीटों का 34% विधानसभा सीटें एनडीए के पास है, यानी 1,352 एनडीए के विधायक हैं। वहीं लोकसभा के 336 और राज्यसभा में 118 सीट एनडीए के पास है,जो पिछले राष्ट्रपति चुनाव से 15% ज्यादा है। जीत के लिए कुछ वोट का जुगाड़ करना पड़ेगा। जुलाई में राष्टपति चुनाव चार राज्यों के चुनाव परिणाम ने आसान बनाएं।
