Download App

समस्तीपुर के इस बैंक में होली मिलन समारोह आयोजित…

संजय भारती , समस्तीपुर

समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक परिसर में बृहस्पतिवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस दौरान एक – दूसरे को गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर होली का त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारा के साथ मनाने का संदेश दिया गया ।

इस अवसर पर बैंक के गार्ड तथा अनुसेवकों के बीच होली किट का भी वितरण किया गया । होली किट में कुर्ता – पैजामा , रंग – अबीर , चीनी – सेवई , मिठाई तथा ड्राई फ्रूट्स आदि दिया गया । सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि होली का त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारा का प्रतीक है । उन्होंने कहा कि जिस तरह होली में विभिन्न रंगों में रंगे मनुष्य की व्यक्तिगत पहचान सिर्फ मानव के रूप में होती है । ठीक वैसे ही विभिन्न रंगों से मिल कर हमारे देश का निर्माण हुआ है । पूरे विश्व में अनेकता में एकता के लिए भारत की मिसाल दी जाती है । उन्होंने कहा कि होली पर्व समाज को भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द की ओर आकर्षित करता है । मौके पर केन्द्रीय सहकारिता बैंक अध्यक्ष विनोद कुमार राय , प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गुप्ता , पदाधिकारी सुशील कुमार चौधरी , शाखा प्रबंधक मनीष कुमार वर्मा , पदाधिकारी जे० शांडिल्य , सहायक वरुण कुमार , सहायक शंकर सिंह , विधायक प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , समाजेवी अनंत कुशवाहा , रामप्रीत पासवान , रंजीत कुमार रम्भू , ओमप्रकाश यादव तथा नवीन कुमार सहित बैंक के कर्मीगण उपस्थित थे ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: