Download App

समस्तीपुर: दिवंगत पत्रकार नसीम कौशर के निधन पर मीडियाकर्मी ने जताई गहरी शोक संवेदना

संजय भारती , समस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के हसनपुर के दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार नसीम कौशर रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गए । बताते चलें कि वरिष्ठ पत्रकार नसीम कौशर पिछले कई महिनों से बीमार चल रहे थे । जिनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था । दिवंगत नसीम कौशर साहब शनिवार की सुबह दिल्ली में अंतिम सांस लिए । नसीम साहब की मौत की खबर जैसे ही समस्तीपुर जिला समेत हसनपुर पहुंचा लोग सुनते ही स्तब्ध रह गए एवं दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करने लगें । रविवार को नसीम साहब का पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव बकारी में अंतिम संस्कार किया गया । दिवंगत पत्रकार नसीम कौशर के मौत के खबर पर समस्तीपुर के पत्रकार शिवचंद्र झा ,चांद मुसाफिर , आर कौशलेंद्र , कृष्ण कुमार , हरेराम चौधरी , प्रमोद प्रभाकर , मोहन कुमार मंगलम् , गोपाल प्रसाद , मुकेश कुमार , संजीव तरुण , तनवीर आलम तन्हा , प्रभु नारायण झा , अमृता कुमारी , अभय सिंह , कमलेश झा , नईमुद्दीन आजाद , संजय कुमार सिंह , अमरदीप नारायण , ओमप्रकाश चुनचुन , फिरोज आलम , राजकुमार राय , झून्नू बाबा , नितेश कुमार , रमेश शंकर राय , मनटून कुमार , मोहम्मद नसीम , रोशन कुमार , अविनाश राय आदि समस्तीपुर जिला के पत्रकारों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया । इधर समस्तीपुर जिला के हसनपुर क्षेत्रों में पत्रकार संघ के अध्यक्ष वयोवृद्ध वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर जी डी विमल , विमलेंद्र कुमार मुन्ना , राजीव राय , सुनील कुमार , संजय भारती , आलोक आशीष , लक्की सिंह , संदीप पाटिल , प्रभात कुमार , गौतम सिंह , आजाद इदरीशी , दिनेश पासवान , विनोद कुमार चौधरी , दिनेश कुमार यादव , सुड्डू यादव , सुबोध कुमार पुरजन , रंजीत कुमार , पप्पू कुमार आदि ने दिवंगत पत्रकार नसीम कौशर के याद में नम आंखों से श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए गहरी शोक संवेदना प्रकट किया ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: