Download App

खगड़िया: बिहार दिवस पर रही कार्यक्रमों की धूम..

बिहार दूत न्यूज, खगड़िया।
जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने चिल्ड्रन पार्क, चित्रगुप्त नगर में बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित जिलास्तरीय मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर एवं गुब्बारों को उड़ाकर किया। विधायक, खगड़िया छत्रपति यादव एवं जिला परिषद अध्यक्षा कृष्णा कुमार यादव भी इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल को गुब्बारे फूल मालाओं से सुसज्जित किया गया था।


ड्रोन कैमरे से पूरे का आयोजन की तस्वीरें ली गईं एवं वीडियोग्राफी भी कराई गई।

जिला स्तरीय मेला एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम स्थल चिल्ड्रन पार्क चित्रगुप्त नगर में बिहार सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं तथा महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों को प्रदर्शित करने हेतु विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टाॅलों एवं मेले का जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त एवं गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, लोक शिकायत निवारण कोषांग, पशुपालन विभाग, जीविका, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, आईसीडीएस, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन, मत्स्य पालन विभाग, शिक्षा विभाग इत्यादि द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया गया एवं इनमें प्रदर्शित सूचनाओं एवं विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी ली एवं गणमान्य अतिथियों को अवगत कराया।
मेले में फूड कोर्ट भी लगाया गया था जहां लोगों ने लजीज व्यंजनों का आनंद लिया। जिला विकास ग्रामीण विकास अभिकरण के स्टॉल पर जिलाधिकारी एवं गणमान्य अतिथियों ने खगड़िया प्रखंड के भदास दक्षिणी पंचायत के 10 लाभुकों के बीच SATO शौचालय पेन का वितरण भी किया। इसी प्रकार आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया गया, जबकि सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा लड़कों के बीच ट्राई साइकिल का भी वितरण मेले में किया गया। मत्स्य पालन विभाग द्वारा मेले में प्रदर्शित बड़ी मछली आकर्षण का केंद्र रही।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की तथा विधायक और जिला परिषद अध्यक्षा ने भी अपने शुभकामना संदेश लिखे। मेले में शामिल अन्य व्यक्तियों ने भी जोर-शोर से इस अभियान में भाग लिया और बिहार दिवस के अवसर पर अपना संदेश अंकित किया। मेला एवं प्रदर्शनी स्थल पर साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था थी और कहीं भी कचड़ा देखने को नहीं मिल रहा था।
मेला एवं प्रदर्शनी स्थल पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था जिसके सामने सुंदर रंगोली का अंकन किया गया था। मेला देखने पर पहुंचे सभी लोग इस सेल्फी प्वाइंट और रंगोली के सामने अपने सेल्फी लेते देखे गए और उन्होंने अपने फोटो सेल्फी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रेषित भी किया।
बिहार दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, जीविका समूहों में खेलकूद, पेंटिंग, चित्रकला इत्यादि से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का आयोजन एसडीआरएफ की टीम द्वारा किया गया, ताकि पुलिस बल के पदाधिकारी एवं सिपाही समय आने पर इसका प्रयोग कर सकें। इसी प्रकार सदर अस्पताल स्थित एनएम हॉस्टल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य संबंधी मॉक ड्रिल का आयोजन किया। शिक्षा विभाग द्वारा इन्डोर स्टेडियम में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
आज बिहार दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय परिसरों, विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में बृहद पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया और आवश्यकतानुसार छायादार व फलदार वृक्ष लगाए गए।
बिहार दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी ने किया। इस मौके पर रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र देकर भी सम्मानित किया गया।
चिल्ड्रन पार्क में आयोजित मेला एवं प्रदर्शनी में आए हुए आगंतुकों के लिए प्रत्येक घंटे पर लक्की ड्रा कॉन्टेस्ट एवं मेगा कांटेस्ट का आयोजन भी किया गया। इसके लिए निबंधन एवं हेल्पडेस्क काउंटर पर लोगों की भारी भीड़ दिन भर उमड़ती रही। विजेताओं को इंडक्शन कुकर, मिक्सी, डिनर सेट, आयरन, थरमस इत्यादि से पुरस्कृत किया गया एवं मेगा कॉन्टेस्ट विजेता को रेफ्रिजरेटर ईनाम के रूप में दिया गया।
शाम 6:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इससे पहले बिहार दिवस, 22 मार्च के अवसर पर समाहरणालय परिसर से स्कूली बच्चों द्वारा सुबह 7:00 बजे प्रभातफेरी भी निकाली गई। प्रभातफेरी को अपर समाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई प्रभातफेरी राजेंद्र चौक होते हुए समाहरणालय परिसर में आकर समाप्त हुई। इस दौरान स्कूली बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शराबबंदी, जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सुधार, खुले में शौच से मुक्ति, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आदि विषयों से संबंधितआवश्यक संदेश और स्लोगन लिखकर अपने हाथों में लिए हुए थे। प्राथमिक विद्यालय, चंद्रनगर, प्लस टू आर्य कन्या उच्च विद्यालय, बापू मध्य विद्यालय, बलुआही, मध्य विद्यालय हाजीपुर उत्तरी, मध्य विद्यालय हरदासचक, आर्यवृति कन्या मध्य विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मध्य विद्यालय, सन्हौली इत्यादि विद्यालयों के के छात्र-छात्राएं प्रभात फेरी में शामिल थे।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »