बिहार दूत न्यूज, पटना।
COFFED पटना के प्रबंध निदेशक ऋषिकेश कश्यप ने राज्य के सभी मत्स्यजीवी सहयोग समितियों को हार्दिक बधाई दी है।
उन्होंने बताया कि मंत्री मुकेश साहनी के द्वारा परम्परागत मछुआ की सूची जारी होने तक ऑनलाइन सदस्यता आभियान को रोका गया है।
संघ श्री साहनी को बधाई देती है और आग्रह करती है कि अविलंब मंत्री पद को समाप्त करने के निर्णय को भी वापस लिया जाया, ताकि मछुआरों के आक्रोश शांत हो सकें।